औरंगाबाद: सड़क किनारे खड़ी ट्रेलर में रात के अंधेरे में अनियंत्रित कार ने टक्कर मार दी जिसमें कार सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना नेशनल हाईवे – 139 पर कुटुंबा थाना क्षेत्र के पोला गांव के समीप की हैं. घायलों की पहचान पलामू जिला के हरिहरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलौदर गांव निवासी फैजल रज़ा, हारुन अंसारी नसीम आलम एवं निखिल कुमार के रूप में हुई है.
स्थानीय लोगों ने घायलों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल कुटुंबा में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज़ के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद रेफर कर दिया. इधर, घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया और सड़क के किनारे खड़ी ट्रेलर और हरिहरगंज बाईपास निर्माण कार्य कर रही शिवालया कंपनी के वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया.
शिवालया कंपनी में कार्यरत अमित कुमार ने बताया कि आक्रोशित भीड़ ने घटनास्थल से दूर निर्माण कार्य में लगी पोकलेन और हाईवा समेत कई वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया. भीड़ द्वारा पत्थरबाज़ी किए जाने पर वाहन चालक एवं कर्मी जान बचाकर वहां से भाग निकले. कंपनी को दो लाख से ज्यादा का नुकसान हुआ है.
आक्रोशितों ने कंपनी पर लगाया लापरवाही का आरोप
शिवालया कंपनी नेशनल हाईवे 98 पर बिहार-झारखंड के अंतर्राज्यीय सीमा पर बाईपास निर्माण कार्य कर रही है. यह बाईपास झारखंड के कौआखोह गांव को बिहार के पोला गांव से जोड़ती है. कंपनी निर्माण कार्य में लगे बड़े वाहनों को पोला गांव के समीप नेशनल हाईवे 139 के दोनों तरफ खड़ी कर दे रही थी.
इस राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की संख्या अधिक होने के कारण आए दिन जाम की समस्या उत्पन्न हो जा रही थी. वहीं दुर्घटनाओं की संभावना भी बढ़ गई थी जिसे लेकर स्थानीय लोगों ने आक्रोश जताया था लेकिन ग्रामीणों की मांगों पर किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं की गई. गुरुवार की रात्रि दुर्घटना में घायल लोगों को देखकर स्थानीय लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया और उन्होंने निर्माण कार्य कर रही कंपनी के वाहनों पर अपनी भड़ास निकाली.