छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के आतुरगांव में एक कार पुल से जा टकराई, हादसे में 4 लोग जिंदा जल गए। 18 जुलाई की रात 1 बजे नेशनल हाईवे 30 पर यह हादसा हुआ। स्विफ्ट डिजायर कार में 6 युवक सवार थे, इनमें 2 की हालत गंभीर बनी हुई है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
बताया जा रहा है सभी मूरवैंड से कांकेर की तरफ जा रहे थे। आतुरगांव के पास पूल निर्माण के कारण सड़क डायवर्ट की गई है। तेज रफ्तार के कारण ड्राइवर कार को नियंत्रित नहीं कर सका और पूल की रेलिंग से टकरा गई। टक्कर के बाद कार में आग लग गई। वहीं, युवकों के नशे में होने की भी बात सामने आई है।
नशे में होने की आशंका
बताया जा रहा है, युवक नशे में थे और कार कांकेर शांति नगर के प्रशांत सिन्हा की थी। जिसे युवराज शोरी बगैर बताए ले गया था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मृतकों के नाम
- युवराज शोरी (24 साल), कार ड्राइव कर रहा था
- हेंमत
- दीपक
- सूरज
घायलों में ये शामिल प्रीतम नेताम पृथ्वीराज सलाम
4 युवक कार में फंस गए थे
2 युवक किसी तरह कार से बाहर निकल गए। 4 युवक कार में फंस गए और आग में जलकर उनकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही कांकेर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
घायलों का इलाज जारी
एसडीओपी मोहसिन खान ने बताया कि घायल युवकों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। मृतकों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर जांच कर रही है।