मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती (Uma Bharti) ने व्यापम मामले में खुद का नाम घसीटे जाने की सीबीआई से जांच करने की मांग की है. उन्होंने मध्य प्रदेश पुलिस क्राइम ब्रांच की भूमिका पर भी सवाल उठाए हैं. राजधानी भोपाल में पत्रकारों से बात करते हुए उमा भारती ने कहा, ‘सीबीआई कम से कम ये जांच तो कर ले कि मेरा नाम कैसे आया. मैं आज तक नहीं समझ पाई हूं कि मेरा नाम कैसे आया.’
उन्होंने आगे कहा कि मैं खुद चाहती हूं कि सीबीआई इस तथ्य की जांच करे कि मेरा नाम आया कैसे. सीबीआई की ईमानदारी पर मुझे पूरा विश्वास है लेकिन मध्य प्रदेश पुलिस की क्राइम ब्रांच ने यह कारनामा कैसे किया, यह अपने आप में एक बड़ा सवाल है.’
उमा भारती ने कहा, ‘क्या मेरे नाम की आड़ में बहुत नाम छोड़ दिए गए थे? मेरा नाम किस लिए आगे किया गया ये जानना बहुत जरूरी है. मैं सबसे ज्यादा दुखी अपनी मां की मौत पर हुई और उसके बाद व्यापमं में नाम आने पर सबसे ज्यादा कष्ट हुआ. उस वक्त मेरी आंखों में आंसू आ गए.’