राजस्थान : डम्पर चोरी कर ज्यादा दूर नहीं भाग सके चोर: पुलिस ने महज आधे घंटे में दबोचा । जानिए कहां की है कार्रवाई?

डीडवाना-कुचामन : जिले की निम्बी जोधा थाना पुलिस ने डम्पर चोरी के एक मामले में त्वरित और प्रभावी कार्रवाई करते हुए महज 30 मिनट के भीतर चोरी गया डम्पर बरामद कर लिया. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त अर्टिगा कार को भी जब्त किया है.

Advertisement

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद (आई.पी.एस.) के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा (आर.पी.एस.) एवं वृताधिकारी विक्की नागपाल के निकटतम सुपरविजन में, थानाधिकारी रामेश्वरलाल के नेतृत्व में की गई.

घटना का विवरण:

राजोद निवासी नरसीराम जाट ने थाने में रिपोर्ट दी कि उसका डम्पर (RJ 21 GD 4299), जिसे ड्राइवर नानूराम चला रहा था, गेनाणा में रामनारायण चोयल के घर के सामने से दो युवक बिना बताए लेकर चले गए हैं.

सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और सक्रिय कार्रवाई करते हुए महज 30 मिनट में चोरी गया डम्पर बरामद कर लिया गया। साथ ही दोनों आरोपी — राजूराम गेट पुत्र रामनिवास, उम्र 25 वर्ष, निवासी बल्दू, और सहिराम पुत्र हुकमाराम, उम्र 26 वर्ष, निवासी बल्दू — को गिरफ्तार कर लिया गया। घटना में प्रयुक्त अर्टिगा कार (DL 3CAH 0581) भी पुलिस ने जब्त कर ली.

कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम:

इस ऑपरेशन को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में रामेश्वरलाल, राजकुमार, कांस्टेबल लक्ष्मीनारायण, सियाराम, मनोज और कृष्ण कुमार शामिल रहे.

डीडवाना-कुचामन पुलिस की इस त्वरित और प्रभावी कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप मच गया है, वहीं आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास और सुरक्षा की भावना और अधिक मजबूत हुई है.

Advertisements