सुपौल: सुपौल जिले में एक सरकारी प्रधानाध्यापक के साथ बड़ा हादसा हो गया है. जिससे परिजन में कोलाहल की स्थिति मची हुई है. दरअसल आपको बता दे की निर्मली अनुमंडल अंतर्गत डगमारा थाना क्षेत्र अंतर्गत सिकरहट्टा-मझारी निम्न बांध सह सड़क पर तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी.
इस हादसे में नथु कोसी +2 उच्च विद्यालय डगमारा के प्रधानाध्यापक कुमार त्रिपुरारी शरण गंभीर रूप से जख्मी हो गए. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें आनन-फानन में अनुमंडलीय अस्पताल निर्मली लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया.
एसडीएच निर्मली में ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ. प्रदीप कुमार ने बताया कि घायल हेडमास्टर को सिर, नाक, हाथ और पैर में चोटें आई हैं. हालांकि फिलहाल वे खतरे से बाहर हैं.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसा उस वक्त हुआ जब प्रधानाध्यापक स्कूल से वापस सिकरहट्टा-मझारी सड़क होकर घर लौट रहे थे. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को सीधी टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और हेडमास्टर सड़क पर दूर जा गिरे.
घटना की सूचना मिलते ही डगमारा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.
उधर, घायल प्रधानाध्यापक कुमार त्रिपुरारी शरण नगर पंचायत निर्मली के वार्ड संख्या-6 स्थित प्रोफेसर कॉलोनी के निवासी हैं. उनके पिता गोविंद शरण सिंह एचपीएस कॉलेज निर्मली (निर्मली कॉलेज) में प्रधानाचार्य रह चुके हैं. वे शिक्षा जगत में एक सम्मानित और प्रतिष्ठित परिवार से आते हैं. घटना की खबर सुनते ही निर्मली के बीईओ मधुसूदन सिंह, निर्मली उच्च विद्यालय के एचएम संजय कुमार सहित शिक्षा जगत से जुड़े कई लोग एसडीएच निर्मली पहुंचे और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की.