प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के बीच मऊगंज जिले में बारिश का रूद्र रूप देखने को मिला है। यहां बारिश के दौरान जिले भर में बाढ़ ने जमकर तबाही मचाई है, जहां तकरीबन 60 से ज्यादा मकान धराशाई हो गए, तो वही मऊगंज कटरा प्रयागराज का मुख्य मार्ग भी पानी के तेज बहाव में बह गया जिसके चलते मार्ग का आवागमन भी पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया है।
गांव में तकरीबन 50 घर धराशायी हुए
बता दें प्रदेश सहित विंध्य क्षेत्र में 16 जुलाई की शाम से लेकर 17 जुलाई की शाम तक यानी 24 घंटे लगातार बारिश का सिलसिला जारी रहा, इस दौरान जहां नदी नाले उफान पर रहे, वही बाढ़ जैसी स्थिति भी निर्मित रही। खबर है कि मऊगंज जिले के ढावा तीवरियान गांव में तकरीबन 50 घर धराशाही हो गए जिससे इन कच्चे मकानो में रहने वाले लोगों का बड़ा नुकसान हुआ है।
जिला प्रशासन मौके पर सहायता प्रदान की
फिलहाल मकान धराशायी होने की सूचना पर जिला प्रशासन मौके पर पहुंचा और पीड़ितों की तत्काल सहायता करते हुए 5 हजार रुपए बर्तन के लिए और 50 किलो अनाज वितरित किया गया है। जबकि घरों का सर्वे कर उचित मुआवजा राशि देने का आश्वासन भी दिया गया है। हालांकि क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति के दौरान किसी भी प्रकार की जन हानि की सूचना नहीं है। इसी तरह घर गिरने की घटना मऊगंज जिले के ग्राम माड़ौ में भी हुई जहां तकरीबन दर्जन भर घर क्षतिग्रस्त हुए हैं, यहां भी लोगों के घरेलू उपयोग की सामग्री पूरी तरह से बर्बाद हो गई है।
फिलहाल जिला प्रशासन की टीम माड़ौ गांव पहुंची और स्थिति का जायजा लेते हुए लोगों की आर्थिक मदद की और घरों के क्षतिग्रस्त होने के बाद यहां के लोगों को स्कूल भवन में सुरक्षित रखागया है और उनके खाने-पीने के भी इंतजाम किए गए हैं।
मऊगंज कटरा प्रयागराज का मुख्य मार्ग भी बह गया
इसी तरह तेज बारिश के चलते मऊगंज कटरा प्रयागराज का मुख्य मार्ग भी पानी के तेज बहाव में बह गया है, जिससे आवागमन अवरुद्ध हो गया है।बता दे इस मार्ग का निर्माण कुछ वर्ष पूर्व ही कराया गया था, लेकिन इसकी वर्तमान स्थिति को देखते हुए निर्माण कार्य के गुणवत्ता की पोल खुल गई है। हालांकि सड़क का सुधार कार्य शुरू कर दिया गया है लेकिन मऊगंज कटरा मार्ग में आवागमन पूरी तरह से बंद है।