जब कोई नई फिल्म आती है, तो उसकी कमाई का अंदाजा पहले ही लोग लगाने लग जाते हैं. खासतौर पर तब जब नई फिल्म के साथ-साथ स्टार कास्ट भी बिल्कुल नई हो. लेकिन असली स्टार तो वही है, जो पहली ही बॉल पर छक्का लगा दे. ऐसा ही कारनामा कर दिखाया है अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर ‘सैयारा’ ने. फिल्म का ट्रेलर जब रिलीज किया गया, तभी से इस फिल्म के चर्चे होने लगे थे. कहने को तो ये एक लव-स्टोरी थी, जो अलग न होने के बावजूद खास नजर आ रही थी. अब जब फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है और पहले दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है, तो आंकडे देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि प्यार की भाषा सभी को समझ आती है.
‘सैयारा’ के लीड एक्टर अहान इंडस्ट्री में नए-नए हैं. लेकिन उन्होंने अपनी पहली ही फिल्म से इस साल की कुछ फिल्मों को पहले दिन की कमाई के मामले में धोबी पछाड़ दे डाली है. सनी देओल से आमिर खान तक और अक्षय कुमार से लेकर अजय देवगन और राजकुमार राव तक को अहान की पिक्चर ने ओपनिंग डे पर पीछे छोड़ दिया है. इतना ही नहीं ‘सैयारा’ साल टॉप 5 बड़ी ओपनर फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है.
‘सैयारा’ का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस
पहले दिन ही ‘सैयारा’ ने बता दिया है कि प्यार की ताकत कम नहीं होती है. सैकनिल्क की ताजा रिपोर्ट की मानें तो ओपनिंग डे पर अहान और अनीत की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 20* करोड़ का कलेक्शन किया है. हालांकि ये अभी शुरुआती आंकड़े हैं, इनके और इजाफा होने की उम्मीद की जा रही है. इसके साथ ही उम्मीद जताई जा रही है कि पहले वीकेंड पर ये फिल्म 70-75 करोड़ तक आसानी से कमा लेगी. शनिवार और रविवार की छुट्टी का इस फिल्म को पूरा फायदा मिल सकता है.
सनी-आमिर से अक्षय-अजय तक को छोड़ा पीछे
अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर फिल्म ‘सैयारा’ बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ा सरप्राइज साबित हुई. मोहित सूरी के जादू से सजी ‘सैयारा’ की धमाकेदार शुरुआत ने सभी को खुश कर दिया है. वहीं अजय देवगन की फिल्म रेड 2 ने रिलीज के पहले दिन 19.25 करोड़ का कलेक्शन किया था. सनी देओल की जाट ने जहां पहले दिन सिर्फ 9.62 करोड़ कमाए. वहीं, आमिर खान की सितारे जमीन पर ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 10.7 की कमाई की. अक्षय कुमार की स्काई फोर्स ने ओपनिंग डे पर 12.25 करोड़ का कारोबार किया था. अक्षय की केसरी चैप्टर 2 की बात की जाए तो इस पिक्चर ने पहले दिन महज 7.75 करोड़ की कमाई की थी. इतना ही नहीं मालिक बनकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचने वाले राजकुमार राव भी अहान की पिक्चर के आगे झुकते दिखाई दिए. मालिक ने फर्स्ट डे 3.75 करोड़ का कलेक्शन किया.
साल की चौथी बड़ी ओपनर बनी ‘सैयारा’
‘सैयारा’ के साथ 18 जुलाई को और भी कई फिल्मों ने सिनेमाघरों में दस्तक दी है. लेकिन अहान पांडे के प्यार के आगे बाकी किसी फिल्म का जोर नहीं चल पाया है. यह फिल्म न केवल मोहित सूरी के करियर की सबसे बड़ी ओपनर बनकर उभरी है, जिसने आशिकी 2 और एक विलेन को पीछे छोड़ दिया है, बल्कि अहान और अनीत को एक ड्रीम लॉन्च पैड भी दिया है. इसने जाट, सितारे ज़मीन पर, स्काई फ़ोर्स और रेड 2 के पहले दिन के कलेक्शन को पीछे छोड़ते हुए 2025 की टॉप 10 सबसे बड़ी ओपनर फिल्मों में चौथा स्थान हासिल किया है.