महिलाओं के लिए खुशखबरी: उदयपुर में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के 26 पदों पर होगी भर्ती, 28 जुलाई तक करें आवेदन

उदयपुर: राजस्थान में महिलाओं के लिए आंगनवाड़ी में रिक्त पदों पर भर्ती होने का सुनहरा मौका है. उदयपुर जिले की विभिन्न ग्राम पंचायत में आंगनवाड़ी में कार्यकर्ता और सहायिकाओं के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है. जिले में आंगनवाड़ी में इस भर्ती अभियान के तहत कुल 26 रिक्त पदों को भरा जाएगा. जिसके लिए आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया ऑफलाइन मोड में निर्धारित की गई है. ऑफलाइन आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 28 जुलाई 2025 निर्धारित किया गया है.

आंगनवाड़ी भर्ती का फॉर्म संबंधित बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय से निःशुल्क प्राप्त कर सकते हैं. फॉर्म भरकर दस्तावेजों की दो प्रतियों के साथ संबंधित बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय में 28 जुलाई 2025 तक जमा कर सकते है. इस भर्ती के लिए महिलाएं निःशुल्क ऑफलाइन आवेदन भर सकती है. इन पदों के लिए अभियार्थियों का उस क्षेत्र की स्थानीय निवासी होना अनिवार्य है, साथ ही आयु सीमा 18 से 40 वर्ष होना जरुरी है. इस भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास होना अनिवार्य है. इसके अलावा विधवा और परित्यक्त महिलाओं को इस भर्ती में प्राथमिकता दी जाएगी.

यह भर्ती राजस्थान महिला एवं बाल विकास विभाग (WCD) द्वारा आयोजित की जा रही है. अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में लगी हुई है, तो आप आवेदन कर सकती है. अब तक राजस्थान में कोटा, बीकानेर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, बाड़मेर, जयपुर, जोधपुर, अजमेर और उदयपुर सहित विभिन्न जिलों में आंगनवाड़ी भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. वहीं अन्य जिलों में भी जल्द ही अधिसूचना जारी कर आवेदन शुरू किए जाएंगे.

Advertisements
Advertisement