रायबरेली में चल रही फिल्म ‘भरड़ी की हवेली’ की शूटिंग, ताहशाह और सुप्रिया पाठक निभाएंगे मुख्य किरदार

रायबरेली: शिवगढ़ के ऐतिहासिक महेश विलास पैलेस में एक बार फिर बॉलीवुड की चमक देखने को मिल रही है. यहां हिंदी फिल्म ‘भरड़ी की हवेली’ की शूटिंग जोर-शोर से शुरू हो चुकी है. यह फिल्म एक्शन और सस्पेंस से भरपूर है, जिसमें अभिनेता ताहशाह, जानी-मानी अभिनेत्री सुप्रिया पाठक और मोहनीश बहल की बेटी प्रनूतन बहल मुख्य किरदार निभा रहे हैं. फिल्म की शूटिंग 25 जुलाई तक चलेगी.

Advertisement

रायबरेली से लगभग 30 किलोमीटर दूर शिवगढ़ में स्थित महेश विलास पैलेस अपनी राजस्थानी स्थापत्य कला और भव्यता के लिए जाना जाता है. 1942 में शिवगढ़ के राजा महेश सिंह द्वारा निर्मित इस पैलेस की भव्यता और आकर्षण इसे बॉलीवुड और भोजपुरी फिल्मों के लिए एक पसंदीदा शूटिंग स्थल बनाता है. इस पैलेस में पहले भी कई चर्चित फिल्में और वेब सीरीज जैसे प्रस्थानम, रंगबाज, मिर्जापुर, बुलेट राजा, रेड और सत्यमेव जयते-2 की शूटिंग हो चुकी है.

फिल्म के निर्माता विनय राय ने बताया कि भरड़ी की हवेली एक एक्शन और सस्पेंस थ्रिलर है, जो दर्शकों को अपनी रोमांचक कहानी और शानदार अभिनय से बांधे रखेगी. फिल्म में ताहशाह, सुप्रिया पाठक और प्रनूतन बहल के अलावा अन्य प्रतिभाशाली कलाकार भी शामिल हैं. यह फिल्म महेश विलास पैलेस की भव्यता को पृष्ठभूमि के रूप में इस्तेमाल करेगी, जो कहानी को और भी आकर्षक बनाएगी. शूटिंग का मौजूदा चरण 25 जुलाई 2025 तक पूरा होने की उम्मीद है.

पैलेस की खासियत और फिल्म इंडस्ट्री में लोकप्रियता

महेश विलास पैलेस में 60 आलीशान कमरे, दरबार हॉल, संगमरमर के स्तंभों वाला एक विशाल हॉल और राजस्थानी शैली की नक्काशी इसे फिल्म निर्माताओं के लिए आकर्षक बनाती है. यह पैलेस बीकानेर के लालगढ़ पैलेस की तर्ज पर बनाया गया है, जो इसे एक शाही और ऐतिहासिक लुक प्रदान करता है. इसके अलावा, पैलेस में संचालित वीमेन पावर इम्प्रूवमेंट लैब भी इसे एक अनूठा स्थान बनाता है.

निर्माता विनय राय ने बताया कि महेश विलास पैलेस की भव्यता और इसकी ऐतिहासिक पृष्ठभूमि फिल्म की कहानी को और प्रभावी बनाएगी. उन्होंने कहा कि हम इस खूबसूरत लोकेशन को चुने जाने से बेहद खुश हैं. यह फिल्म दर्शकों को एक रोमांचक अनुभव देगी.

Advertisements