रायबरेली: 40 दिन बाद कब्र से निकाली गई किशोर की लाश, पोस्टमार्टम रिपोर्ट खोलेगा मौत की असली वजह

रायबरेली: कब्र में दफन किशोर के शव का 40 दिन बाद दोबारा पोस्टमार्टम कराया गया. गठित किए गए बोर्ड ने दोबारा पोस्टमार्टम किया है. अभी परिजनों ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट को गलत ठहराते हुए शिकायत की तो डीएम ने दोबारा पोस्टमार्टम कराने के आदेश दिए थे. जानकारी के अनुसार, बीती 7 जून को विनीत सोनकर (15) पुत्र वीरेंद्र सोनकर निवासी बनियान टोला की राजघाट के पुल के पास सई नदी में डूबने से मौत हो गई थी.

Advertisement

पुलिस की मौजूदगी में मशक्कत के बाद गोताखोरों ने शव को नदी से बरामद किया था. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया था. पीएम रिपोर्ट से असंतुष्ट परिजनों ने पुन: पोस्टमार्टम कराए जाने की मांग की थी. जिला प्रशासन ने लगभग 40 दिन बाद शुक्रवार को कोतवाली क्षेत्र के बहराना कब्रिस्तान में दफन किए गए बच्चे के शव को सीओ सिटी व तहसीलदार की मौजूदगी में निकाला गया. गठित की गई मेडिकल टीम ने पोस्टमार्टम किया.

वहीं इस पूरे मामले में सीओ सिटी अमित सिंह ने बताया कि पहली पोस्टमार्टम रिपोर्ट में किशोर की मौत की वजह पानी मे डूबने से आई थी. दूसरी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements