भारत माता की तस्वीर जलाने वाले उज्जैन के टीचर शकील नागौरी पर 2010 में भी लगे थे धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप

 झारड़ा थाना क्षेत्र के नागपुरा स्थित शासकीय माध्यमिक विद्यालय में भारत माता की तस्वीर जलाने और छात्रों पर कुरान पढ़ने का दबाव बनाने वाले शिक्षक के खिलाफ जांच जारी है। आरोपित शिक्षक पर वर्ष 2010 में महिदपुर में भी धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप लग चुके है। महिदपुर पुलिस ने उस दौरान केस भी दर्ज किया था। हालांकि वह उस मामले में बरी हो चुका है।

Advertisement

बता दें कि रोहित पुत्र बहादुरसिंह राठौर निवासी नागपुरा झारड़ा ने शिकायत की थी कि उसका भतीजा नागपुरा स्थित शासकीय माध्यमिक विद्यालय में कक्षा छठी कक्षा का छात्र है। राठौर के भतीजे ने उसे बताया कि 11 जुलाई को स्कूल की छुट्टी हो गई थी।

इसके बाद शिक्षक शकील अहमद नागौरी ने स्कूल में ही विद्यार्थियों के सामने भारत माता की तस्वीर को जला दिया, इसके अलावा भगवान श्री गणेश व सरस्वती जी की तस्वीरों को भी तोड़ दिया था। शिक्षक ने छात्रों को धमकाया था कि इस घटना के बारे में किसी को बताया तो वह उन्हें जान से मार देगा। छात्रों का कहना था कि शकील उन्हें कुरान पढ़ने व नमाज पढ़ने के लिए भी दबाव बनाता था।

थाने का घेराव, जेल भेजा

जानकारी सामने आने के बाद हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने झारड़ा थाने का घेराव कर दिया था। पुलिस ने आरोपित शिक्षक शकील अहमद पुत्र अजीज अहमद नागौरी उम्र 51 वर्ष निवासी शफी मोहल्ला महिदपुर के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर गुरुवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया था। यहां से उसे जेल भेजने के आदेश जारी कर दिए थे।

टीआई आनंद भाबोर ने बताया कि शिक्षक शकील पर पूर्व में भी इस तरह के आरोप लग चुके हैं। वर्ष 2010 में भी महिदपुर पुलिस ने आरोपित शिक्षक शकील पर धार्मिक भावनाएं भड़काने की धाराओं में केस दर्ज किया गया था। हालांकि उस मामले में बरी हो चुका है

Advertisements