मिर्ज़ापुर: स्कूल विलय के विरोध में बच्चों संग स्कूल पहुंचकर अभिभावकों ने किया प्रदर्शन

मिर्ज़ापुर : जिले के हलिया विकासखंड के ड्रमंडगंज
क्षेत्र के ऊंटी गांव स्थित ऊंटी चमार बस्ती पहड़ी प्राथमिक विद्यालय का कंपोजिट विद्यालय ऊंटी में विलय होने से नाराज़ अभिभावकों ने शनिवार को बच्चों के साथ विद्यालय पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया. अभिभावकों ने विलय को स्थगित कर बंद स्कूल को खोले जाने की मांग की है.

Advertisement

 

विरोध प्रदर्शन कर रहे बैरागी, शांति देवी, दुर्गावती देवी, रीना देवी, सावित्री, रामेश्वर,शीला, राज नारायण मौर्य आदि ने बताया कि 14 जुलाई से विद्यालय को बंद कर कंपोजिट विद्यालय ऊंटी में विलय कर दिया गया है कंपोजिट विद्यालय ऊंटी ढाई किलोमीटर दूर है.

 

रास्ता नही होने से बच्चों को कीचड़ सने खेत से होकर नाले को पार कर जाना पड़ रहा है. विद्यालय दूर होने और कंपोजिट विद्यालय जाने के लिए रास्ते की कोई व्यवस्था नहीं होने से बच्चों को ढाई किलोमीटर दूर कंपोजिट विद्यालय पहुंचने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. प्रदर्शन कर रहे अभिभावकों ने छोटे बच्चों की पढ़ाई को ध्यान में रखते हुए प्राथमिक विद्यालय चमार बस्ती पहड़ी का विलय नही करने और बंद किए गए विद्यालय को खोले जाने की मांग की है.

 

वहीं विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक उदयभान सिंह ने बताया कि विद्यालय में वर्तमान में 24 छात्र छात्राओं का नामांकन है। बीते 14 जुलाई को विद्यालय का कंपोजिट विद्यालय में विलय हो गया है. वहीं ऊंटी ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान मारकण्डेय प्रसाद मौर्य ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय चमार बस्ती पहड़ी का कंपोजिट विद्यालय ऊंटी में विलय कर दिए जाने से बच्चों को ढाई किलोमीटर दूर खेत के रास्ते और नाले को पार कर जाना पड़ रहा है. कंपोजिट विद्यालय दूर होने और रास्ता नही होने से बच्चों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा। विद्यालय का विलय रोके जाने के लिए विभागीय अधिकारियों से मांग की जाएगी.

Advertisements