पन्ना : जिले से इस वक्त एक चिंताजनक खबर सामने आ रही है भारी बारिश के चलते उफान पर आए नाले में एक युवक के बहने की खबर है युवक बाइक सहित बह गया और अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है हादसा अजयगढ़ क्षेत्र के कुंवरपुर गांव में हुआ, जहां SDRF की टीम लगातार सर्च ऑपरेशन में जुटी हुई है.
पन्ना जिले में भारी बारिश हुई, जिससे नदी-नाले उफान पर आ गए. इसी दौरान पन्ना नगर के गांधी चौक निवासी सोनू विश्वकर्मा अजयगढ़ क्षेत्र के कुंवरपुर गांव से लौट रहे थे. लौटते समय उन्हें अंदाजा नहीं था कि नाले के ऊपर बने रपटे पर पानी का बहाव इतना तेज होगा. जैसे ही उन्होंने बाइक से रपटे को पार करने की कोशिश की, तेज बहाव उन्हें बाइक समेत बहा ले गया.
शुक्रवार सुबह जब सोनू घर नहीं पहुंचे, तो परिजनों को चिंता हुई. खोजबीन शुरू हुई और दोपहर में पता चला कि वह किसी काम से कुंवरपुर गए थे. जब देर रात तक उनका कोई अता-पता नहीं मिला, तो परिजनों ने अजयगढ़ थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई.
परिजन या स्थानीय ग्रामीण ने बताया हम पूरी रात इंतजार करते रहे सोचा शायद कहीं रुक गए होंगे, लेकिन सुबह तक कोई खबर नहीं आई. पुलिस को सूचना दी. अब बस यही दुआ है कि वह सही-सलामत मिल जाएं.”
सूचना मिलते ही SDRF की टीम मौके पर पहुंची। शाम 4 बजे से सर्च ऑपरेशन शुरू हुआ. टीम ने नाले के आसपास और बहाव वाले हिस्सों में सघन तलाशी ली, लेकिन शाम 6:30 बजे तक युवक का कोई सुराग नहीं मिल पाया.
हम लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहे हैं। पानी का बहाव काफी तेज है, जिससे तलाश में कठिनाई हो रही है. लेकिन हमारी टीम पूरी तत्परता से लगी हुई है.”
घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा है. ग्रामीणों में डर और चिंता का माहौल है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. सभी की निगाहें SDRF टीम पर टिकी हैं, जो लगातार युवक की तलाश कर रही है.