बेटे को बचाने दौड़ी मां… करंट ने दोनों की ली जान! रत्नपुर की घटना से दहला मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर : जिले के बरियारपुर थाना क्षेत्र के रत्नपुर केवल गांव में शुक्रवार देर शाम एक दर्दनाक हादसा हुआ. करंट की चपेट में आने से मां और उसके 7 वर्षीय बेटे की मौत हो गई, जबकि दो छोटे बच्चे बाल-बाल बच गए. हादसे के बाद पूरे गांव में शोक का माहौल है .

Advertisement

मृतका की पहचान पिंकी देवी (30) और उसके बेटे हंस राज (7) के रूप में हुई है. पिंकी देवी के पति मिलन राय ने बताया कि शाम को वह अपने तीन बेटों के साथ घर के पास जलावन लेने गई थी. उस समय हल्की बारिश हो रही थी. इसी दौरान घर के पीछे स्थित बिजली के पोल में अचानक करंट फैल गया. हंस राज पोल के पास पहुंचा तो करंट की चपेट में आ गया और छटपटाने लगा.

बेटे को बचाने के लिए पिंकी देवी ने तुरंत उसे खींचने की कोशिश की, लेकिन वह भी करंट की जद में आ गई और मौके पर ही गिर पड़ी. दोनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। वहीं, उसके दो छोटे बेटे किसी तरह वहां से दूर भागकर बच गए.हादसे की जानकारी मिलते ही बरियारपुर थानाध्यक्ष चांदनी सवारियां पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचीं. उन्होंने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच (SKMCH) भेज दिया गया है.

मामले की जांच की जा रही है.ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ. उन्होंने मुआवजे की मांग करते हुए बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने की अपील की. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मामले की जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements