स्वच्छ भारत मिशन में छलांग, अयोध्या नगर निगम पहुंचा 28वें पायदान पर, जानिए सफलता के सात मानक

अयोध्या : स्वच्छ भारत मिशन 2024-25 के हालिया सर्वेक्षण में अयोध्या नगर निगम ने ऐतिहासिक छलांग लगाते हुए अपनी रैंकिंग को 100वें स्थान से सुधारकर 28वें स्थान पर पहुंचा दिया है. नगर निगम को यह सफलता सात प्रमुख मानकों पर बेहतर प्रदर्शन की वजह से मिली है. आवासीय क्षेत्रों और बाजारों में सफाई व्यवस्था ने नगर को पूरे 100-100 अंक दिलाए हैं.

Advertisement

 

गौरतलब है कि 2021 में अयोध्या नगर निगम की रैंकिंग 158 थी, जो 2022 में घटकर 120 हुई. 2023 में नगर निगम ने 100वीं रैंक हासिल की थी और इस बार 28वां स्थान पाकर एक बड़ी उपलब्धि दर्ज की है. इस दौरान कुल 12,500 अंकों में से नगर निगम को 9291 अंक (74%) प्राप्त हुए हैं, जबकि पिछले वर्ष 73% अंक मिले थे.

 

महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी और नगर आयुक्त जयेंद्र कुमार ने इसे नगर निगम की टीम की मेहनत का नतीजा बताते हुए सभी कर्मचारियों को बधाई दी. नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरएम शुक्ल ने बताया कि सर्वे में डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन, कचरा निस्तारण, व्यावसायिक क्षेत्र, फुटपाथ, पेयजल व शौचालय की स्वच्छता जैसे कुल 28 बिंदुओं पर नगर की हकीकत जांची गई थी.

 

 

प्रभारी सहायक नगर आयुक्त गुरुप्रसाद पांडेय, मंडल कार्यक्रम प्रबंधक वैभव पांडेय की निगरानी में सफाई निरीक्षक राजेश झा, कमल कुमार, कोऑर्डिनेटर सूर्यप्रताप सिंह, अनुराग मौर्य, ऋषि सिंह, सौरव यादव सहित टीम ने महत्वपूर्ण योगदान दिया. लाखों श्रद्धालुओं के निरंतर आगमन के बावजूद नगर को स्वच्छ बनाए रखना नगर निगम की बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है.

महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी ने कहा, “टीम ने जो मेहनत की है वह सराहनीय है, आने वाले सर्वे में हम इससे भी बेहतर प्रदर्शन करेंगे.” वहीं नगर आयुक्त जयेंद्र कुमार ने उम्मीद जताई कि योजनाबद्ध सफाई व्यवस्था से नगर निगम को और ऊंचा स्थान मिलेगा.

रामनगरी के इस प्रयास ने साबित कर दिया है कि श्रद्धा और स्वच्छता का संगम संभव है

Advertisements