भीलवाड़ा : राजस्थान रेलवे नेटवर्क में लगातार सुधार की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए भीलवाड़ा को दो नई ट्रेन सेवाओं की सौगात मिली है, जिससे न केवल आम यात्रियों को बल्कि टेक्सटाइल इंडस्ट्री से जुड़े व्यापारियों को भी सीधा लाभ मिलेगा. यह सुविधा मेवाड़ के मोदी के नाम से मशहूर सांसद दामोदर अग्रवाल के विशेष प्रयासों और रेल मंत्रालय के सहयोग से संभव हो सकी है.
पहली सौगात: जोधपुर से काचीगुड़ा तक नई रेल सेवा
दक्षिण भारत को पश्चिमी राजस्थान से जोड़ने वाली जोधपुर-काचीगुड़ा एक्सप्रेस अब प्रतिदिन चलेगी. इस ट्रेन के उद्घाटन का शुभारंभ काचीगुड़ा में आज हुआ, जो 21 जुलाई को जोधपुर पहुंचेगी. इसके बाद यह सेवा 22 जुलाई से नियमित रूप में चलेगी. ट्रेन राजस्थान, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और तेलंगाना के 25 से अधिक प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी, जिनमें भीलवाड़ा भी शामिल है. इससे व्यापारिक और सामाजिक यात्रा दोनों पहले से कहीं अधिक सुगम हो जाएंगी.
दूसरी सौगात: उदयपुर से चंडीगढ़ सीधी ट्रेन सेवा
उत्तर भारत की ओर जाने वाले यात्रियों के लिए उदयपुर-चंडीगढ़ सुपरफास्ट एक्सप्रेस एक नई राह खोलेगी. यह ट्रेन सप्ताह में दो बार चलेगी — उदयपुर से बुधवार और शनिवार को, जबकि चंडीगढ़ से गुरुवार और रविवार को. इस सेवा के जरिए अब राजस्थान के भीलवाड़ा, अजमेर, जयपुर से लेकर हरियाणा और पंजाब के कई शहरों तक सीधी पहुंच संभव होगी.
स्थानीय जनता को होगा बड़ा लाभ
भीलवाड़ा लंबे समय से नई ट्रेनों की मांग कर रहा था. खासतौर पर टेक्सटाइल उद्योग से जुड़े व्यापारी दक्षिण और उत्तर भारत में बड़े स्तर पर व्यापार करते हैं. ये नई ट्रेनें न केवल यात्रियों का समय बचाएंगी, बल्कि माल परिवहन और संपर्क को भी आसान बनाएंगी.
राजनीतिक प्रयास लाए रंग
भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल, जो लोकसभा में सचेतक हैं और रेलवे की राष्ट्रीय समिति के सदस्य भी हैं, ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से लगातार संपर्क कर यह प्रस्ताव पारित कराया. जयपुर जोन के उपयोगकर्ता सलाहकार समिति के सदस्य प्रेम स्वरूप गर्ग ने भी इस पर अहम भूमिका निभाई.
नए रेल स्टॉपेजों की सूची बनी वरदान
इन नई ट्रेनों के स्टॉपेज इस तरह से बनाए गए हैं कि यात्रियों को छोटे-बड़े शहरों तक पहुंच में सहूलियत हो. इससे न केवल भीलवाड़ा बल्कि आसपास के जिलों को भी फायदा मिलेगा. इनसे स्थानीय पर्यटन, रोजगार और व्यापारिक गतिविधियों को भी नया संबल मिलेगा.