हनुमानगढ़.. जिले की टिब्बी पुलिस शराब ठेके पर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले एक चोर को गिरफ्तार किया है. शनिवार को हनुमानगढ़ पुलिस ने चोरी के आरोपित को भरे बाजार में परेड करवाई.आरोपी सतपाल सिंह को अम्बेडकर चौक से लेकर एसडीएम कार्यालय तक पैदल घुमाकर कस्बे की आमजनता में विश्वास और भरोसा कायम किया.
पुलिस ने आरोपित को सालीवाला गांव में 5 जुलाई 2025 की रात को शराब ठेके पर चोरी के आरोप में पकड़ा था. बता दें की चोर ने वारदात को अंजाम देकर 31870 रुपए व सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर तोड़ कर फरार हो गया था. आऱोपित की पहचान सतपाल सिंह निवासी मलडखेड़ा के रूप में हुई है.
थाना अधिकारी हंसराज लूणा ने बताया कि आरोपित के खिलाफ कई थानों में चोरी ,लूट, आर्म्स एक्ट के क़रीब एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस ने आरोपित को कोर्ट में पेश कर दो दिन का पीसी रिमांड पर जेल भेज दिया गया है. पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वे पैट्रोल में मिर्ची पाउडर डालकर धूंआ कर वारदात को अंजाम देते थे. वारदात में संलिप्त अन्य आरोपितों की तलाश जारी है.