ओडिशा में नाबालिग छात्रा पर पेट्रोल छिड़ककर कर लगा दी आग, भुवनेश्वर AIIMS में कराई गई भर्ती

ओडिशा के पुरी जिले के एक गांव में उस समय सनसनी फैल गई जब एक 15 वर्षीय नाबालिग पर पेट्रोल डालकर आग लगाने की कोशिश की गई. घटना उस वक्त हुई जब पीड़िता अपनी सहेली के घर जा रही थी. हमले के बाद स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए आग बुझाई और घायल लड़की को अस्पताल पहुंचाया. उपमुख्यमंत्री प्रवती परिदा ने भी सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी.

Advertisement1

लड़की की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे एम्स भुवनेश्वर में रेफर किया गया है. उपमुख्यमंत्री प्रवती परिदा ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया और पीड़िता के इलाज का पूरा खर्च सरकार द्वारा उठाने की घोषणा की. उन्होंने पुलिस को आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई का निर्देश भी दिया है.

नाबालिग को भुवनेश्वर के एम्स अस्पताल में कराया गया भर्ती

डिप्टी सीएम प्रवती परिदा ने एक्स पोस्ट में कहा, “बलंगा इलाके में कुछ बदमाशों द्वारा सड़क पर पेट्रोल डालकर एक 15 वर्षीय लड़की को आग लगाने की खबर सुनकर मैं दुखी और स्तब्ध हूं. लड़की को तुरंत भुवनेश्वर के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसके इलाज की सभी व्यवस्थाएं की जा रही हैं. सभी मेडिकल का खर्च सरकार द्वारा वहन किए जाएंगे. पुलिस प्रशासन को दोषियों को तुरंत गिरफ्तार करने और सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.

बीएड की छात्रा ने किया आत्मदाह, अस्पताल में मौत

यह घटना तब सामने आई है जब कॉलेज में एचओडी के उत्पीड़न से परेशन होकर कुछ दिन पहले ही एक छात्रा ने खुद को आग लगा ली थी, जिसकी भुवनेश्वर के एम्स में ही इलाज के दौरान मौत हो गई. 20 वर्षीय छात्रा बीएड की पढ़ाई कर रही थी. उसने कथित यौन उत्पीड़न से परेशान होकर आत्मदाह कर लिया. बताया गया कि छात्रा ने अपने एचओडी के खिलाफ कई बार शिकायत की थी, लेकिन कॉलेज प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया.

Advertisements
Advertisement