तीन दिन की मेहनत, 101 फीट तिरंगा कांवड़ और 500 कांवरिए! जनवारीनाथ में शिवभक्तों का भव्य जलाभिषेक

सुल्तानपुर : गोमती नदी के बभनगंवा घाट से जल भरकर शिवभक्तों का दल जनवारीनाथ धाम की ओर रवाना हुआ. युवा कांवरिया संघ पन्नाटिकरी कामतागंज के नेतृत्व में आयोजित इस यात्रा में करीब 500 श्रद्धालु शामिल हुए.शनिवार सुबह 7 बजे भर्दैया विकास खंड के पन्ना टिकरी और आसपास के गांवों से श्रद्धालु गोमती तट पर एकत्र हुए.

Advertisement

 

युवा कांवरिया संघ के अध्यक्ष सूरज सिंह के नेतृत्व में शिवभक्तों ने 32 किलोमीटर की यात्रा की. यात्रा का मार्ग बभनगंवा से कामतागंज, शंभूगंज और दुर्गापुर रोड होते हुए जनवारीनाथ तक रहा. मार्ग में बभनगंवा गांव, पन्नाटिकरी, कामतागंज बाजार, भरथीपुर, सकवा, शंभूगंज, तेरयें और चौकिया में स्थानीय लोगों ने श्रद्धालुओं का स्वागत किया। उन्हें भोजन, शरबत और पानी की व्यवस्था भी की गई.

 

तीन दिन की मेहनत से तैयार की गई 101 फीट लंबी तिरंगा कांवड़ आकर्षण का केंद्र रही. इसे सूरज सिंह, बब्लू जायसवाल, दिनेश जायसवाल, अनिल, सुनील कौशल, लालजी, सत्यम डीएम प्रधान और अन्य कार्यकर्ताओं ने तैयार किया.यात्रा की सुरक्षा के लिए कोतवाली देहात और लंभुआ थाने की पुलिस तैनात रही. देहात कोतवाल अखंडदेव मिश्र और लंभुआ कोतवाल अखिलेश सिंह ने कांवड़ यात्रा को धाम तक सुरक्षित पहुंचाया। दोपहर बाद शिवभक्तों ने बाबा जनवारीनाथ का जलाभिषेक कर हर-हर महादेव के जयकारों के साथ वापसी की.

Advertisements