मोटिवेशनल स्पीकर बनकर युवतियों से ठगी: होटल बुलाकर भेजे अश्लील मैसेज, शारीरिक शोषण का आरोप

बिलासपुर के कृषि महाविद्यालय में पढ़ रही 2 छात्राओं से ठगी हुई है। आरोपी साहिल गांधी (37 साल) ने खुद को मोटिवेशनल स्पीकर बताकर युवतियों को झांसे में लिया और शेयर मार्केट में प्रॉफिट का लालच देकर उनसे पैसे ले लिए। बाद में उन्हें ब्लैकमेल करने लगा। मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है।

Advertisement

पैसे निवेश के बाद जब प्रॉफिट नहीं हुआ तो छात्रा ने पैसे वापस मांगे, तब आरोपी उन्हें होटल बुलाकर शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव बनाया। वहीं, दूसरी छात्रा ने भी जब पैसे मांगे तो उससे अश्लील बातें करना शुरू कर दिया, जिसके बाद परेशान होकर दोनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। आरोपी निजी कंपनी में फाइनेंशियल एडवाइजर के रूप में कार्यरत था।

ऐसे हुई शुरुआत

सरकंडा थाना प्रभारी निलेश पांडेय ने बताया कि 22 वर्षीय छात्रा कॉलेज में पढ़ाई करती है। कॉलेज में एक सेमीनार के दौरान उसकी पहचान हरियाणा के सोनीपत के रहने वाले साहिल गांधी (37) से हुई। वह अपने परिवार के साथ बिलासपुर के तारबाहर क्षेत्र के विनोबा नगर इंदिरा कॉलोनी में किराए के मकान में रहता था।

सेमिनार के बहाने संपर्क, व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर ठगी

16 जनवरी 2025 को साहिल ने शासकीय कृषि महाविद्यालय में एक सेमिनार आयोजित किया था। जहां आरोपी छात्रों से मिला और खुद को मोटिवेशनल स्पीकर बताया। वर्तमान में वह ईशान तिवारी के फर्म में फाइनेंशियल एडवाइजर के रूप में काम कर रहा था।

सेमिनार के बाद उसने छात्राओं से संपर्क कर उनका मोबाइल नंबर लिया और एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया। बाद में उसने व्यक्तिगत रूप से छात्राओं को कॉल कर निवेश के एवज में अच्छा रिटर्न देने का झांसा देकर उनसे एमआई लाइफस्टाइल कंपनी में पैसे निवेश कराए।

युवक ने छात्रा को शेयर मार्केट में निवेश का झांसा देकर रुपए लगाने कहा। उसकी बातों में आकर युवती और उसकी सहेलियों ने रुपए निवेश कर दिए। पीड़ित छात्रा ने 18 हजार रुपए निवेश किया था।

पैसे मांगने पर शारीरिक संबंध के लिए बनाया दबाव

पैसे इन्वेस्ट करने के बाद भी छात्रा को फायदा नहीं हुआ, तब उसने अपने पैसे वापस मांगे। इस पर साहिल ने उसे एक होटल में मिलने के लिए बुलाया। होटल में उसने छात्रा से कहा कि शारीरिक संबंध बनाने पर ही उसे पैसे मिलेंगे। डर के कारण छात्रा वहां से वापस घर चली आई।

कुछ समय बाद जब छात्रा ने यह बात अपनी एक सहपाठी को बताई, तो उसने भी बताया कि साहिल ने उससे 5,000 रुपए निवेश कराए थे। जब उसने पैसे मांगे तो आरोपी ने अश्लील बातें करना शुरू कर दिया, जिससे परेशान होकर उसने बात करना बंद कर दिया।

इसके बाद दोनों छात्राओं ने मिलकर साहिल गांधी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई। जिस पर पुलिस ने केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

पत्नी से भी मारपीट करता था आरोपी

आरोपी सोनीपत के सुदामा नगर मुखी हॉस्पिटल के पास रहने वाला है। आरोपी की हरकतों से उसकी पत्नी भी परेशान है। वह वर्तमान में अपने माता-पिता के साथ अलग रह रही है। आरोपी, बच्चे से मिलने के बहाने ससुराल जाकर पत्नी से मारपीट करता है। इस संबंध में सिविल लाइन थाना में भी एक रिपोर्ट दर्ज की गई है।

Advertisements