सुपौल; सदर थाना क्षेत्र के बीएसएस कॉलेज के समीप शनिवार को दिनदहाड़े हुई गोलीबारी की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. अज्ञात अपराधियों ने सुधा डेयरी में कार्यरत एक युवक को उस समय गोली मार दी, जब वह रोज की तरह काम से लौट रहा था.
घायल युवक की पहचान मनीष कुमार के रूप में हुई है, जो पेशे से सुधा डेयरी में कार्यरत है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मनीष जैसे ही बीएसएस कॉलेज के पास पहुंचा, पहले से घात लगाए अपराधियों ने उस पर गोली चला दी. गोली उसकी कमर में लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर मौके पर ही गिर पड़ा.
स्थानीय लोगों की तत्परता से घायल युवक को तुरंत एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है.
घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना अध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और पूरे घटनाक्रम की जांच शुरू कर दी.
थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है और जल्द ही अपराधियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वहीं, घटना के बाद से आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है.
चाचा शिवजी साह ने कहा,हम मजदूरी करते हैं दोपहर घर खाना खाने जा रहे थे डिग्री कॉलेज चोक पर जब पहुँचे तो किसी ने कहा आपके भतीजे को गोली मार दिया है, मनीष बेहद मेहनती लड़का है, उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी, ये हमला क्यों हुआ, समझ नहीं आ रहा है.
थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार ने बताया, घटना की गहराई से जांच की जा रही है. जल्द ही हम हमलावरों को चिन्हित कर कार्रवाई करेंगे.
पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी जुटाई जा रही है. फिलहाल घटना से परिजनों और स्थानीय लोगों में गहरा आक्रोश है.