छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ में मां बम्लेश्वरी ट्रस्ट समिति के चुनाव को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। सर्व आदिवासी समाज ने 20 जुलाई को होने वाले चुनाव का विरोध करने का फैसला लिया है।
समाज के प्रदेश अध्यक्ष बीएस रावटे ने सभी जिला अध्यक्षों, महिला और युवा प्रभारियों को विरोध सभा में शामिल होने का निर्देश दिया है। आदिवासी समाज का कहना है कि ट्रस्ट चुनाव में पहले से दर्ज आपत्तियों का निराकरण नहीं किया गया है। मां बम्लेश्वरी गोंड जनजाति समेत सभी समाज की आराध्य देवी हैं।
पहले भी दर्ज कराई थी आपत्ति
देश भर के लोग उन पर आस्था रखते हैं। आदिवासी समाज का आरोप है कि एक विशेष समुदाय (सवर्ण समाज) धार्मिक स्थल पर अपना अधिकार स्थापित करना चाहता है। 2 जुलाई को ट्रस्ट चुनाव प्रक्रिया के खिलाफ आपत्ति दर्ज कराई गई थी। प्रशासनिक निर्णय लंबित होने के बावजूद चुनाव प्रक्रिया जारी है।
आदिवासी समाज इसे कानून की अनदेखी मान रहा है। 20 जुलाई को डोंगरगढ़ में विरोध सभा में विभिन्न जनजातीय संगठन, सामाजिक कार्यकर्ता और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि शामिल होंगे।इससे ट्रस्ट समिति के मतदान में बाधा आ सकती है।
नगरवासियों ने मांगा सहयोग
समाज ने डोंगरगढ़ नगरवासियों से आंदोलन में सहयोग मांगा है। समाज का कहना है कि यह लड़ाई किसी एक समाज की नहीं, बल्कि न्याय और संविधान के सम्मान की है।