बलरामपुर: जनपद पंचायत राजपुर में पदस्थ सहायक ग्रेड-3 संतोष मिश्रा एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं. सोशल मीडिया पर उनका एक ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह छत्तीसगढ़ सरकार के कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम और सामरी विधायक उदेश्वरी पैकरा के खिलाफ अपमानजनक और अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल करते सुनाई दे रहे हैं.
ऑडियो सामने आने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश फैल गया. उन्होंने राजपुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई, जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने संतोष मिश्रा के खिलाफ गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया. बाद में आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया.
भाजपा कार्यकर्ताओं ने जताई कड़ी आपत्ति
भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि जनप्रतिनिधियों के खिलाफ इस तरह की भाषा लोकतांत्रिक मूल्यों और गरिमा का घोर अपमान है. यह लोकतांत्रिक व्यवस्था की मर्यादा को ठेस पहुंचाने जैसा है, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.