जशपुर: ट्रिपल मर्डर में अनाथ हुई ज्योति को मुख्यमंत्री ने दिया का सहारा

छत्तीसगढ़ के जशपुर से एक ऐसी खबर आई है, जो न केवल सूबे के मुख्यमंत्री की संवेदनशीलता की मिसाल पेश कर रही है बल्कि यह भी संदेश दे रही है की सूबे के मुख्यमंत्री प्रदेश की जनता के लिए कितनी चिंता करते हैं।जशपुर जिले के तपकरा में एक ट्रिपल मर्डर की घटना हुई थी जिसमें एक बच्ची ने माँ और उसके दो छोटे भाई-बहनों को खो दिया।दिल दहला देने वाले ट्रिपल मर्डर के बाद बच्ची ज्योति ठाकुर अनाथ हो गई थी। अब सूबे के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने एक बड़ा कदम उठाया है और बच्ची के लालन पालन पढ़ाई और भविष्य में भी हर सम्भव मदद का बीड़ा उठाया है।

Advertisement

वीओ 1- जशपुर के तपकरा में पिछले महीने हुए ट्रिपल मर्डर ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया। इस दुखद घटना में ज्योति ठाकुर ने अपनी मां, 14 वर्षीय बहन और 2 वर्षीय छोटे भाई को खो दिया। पति से तलाक के बाद अलग रह रही ज्योति की मां और उसके भाई-बहन की निर्मम हत्या कर उनके शवों को उतियाल नदी के रेत में दबा दिया गया था। उस वक्त ज्योति घर पर नहीं थी, लेकिन इस घटना ने उसके भविष्य को अंधेरे में धकेल दिया। अपने रिश्तेदारों के घर रह रही ज्योति अपने भविष्य को लेकर चिंतित थी।

वीओ 2-  इस मुश्किल घड़ी में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने संवेदनशीलता का परिचय देते हुए ज्योति के लिए उम्मीद की किरण बनकर सामने आए। स्थानीय जनप्रतिनिधियों के माध्यम से ज्योति की स्थिति की जानकारी मिलने पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने तुरंत इस मामले को संज्ञान में लिया। उन्होंने ज्योति की पूरी शिक्षा का जिम्मा अपने कंधों पर लिया और उसे गणवेश, स्कूली किताबें व अन्य जरूरी सहायता उपलब्ध कराई। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री साय ने उसकी स्थिति को देखते हुए स्कूल की पढ़ाई के बाद उच्च शिक्षा और उसके बाद भविष्य के लिये भी हर सम्भव मदद करने का भरोसा भी दिलाया है। मुख्यमंत्री ने एक ऐसी बच्ची जिसने इस दुखद घटना में अपना सब कुछ खो दिया, उसे सहारा देने का सराहनीय कदम उठाया है। यह न केवल ज्योति के भविष्य को उज्ज्वल करेगा, बल्कि पूरे प्रदेश की जनता सीएम के प्रति भरोसा और उम्मीद भी जगाएगा। ज्योति को अब न केवल आर्थिक सहायता मिली है, बल्कि उसे अपने सपनों को पूरा करने का हौसला भी मिला है। स्थानीय लोगों ने भी मुख्यमंत्री के इस कदम की जमकर सराहना की है ज्योति ने  मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का हृदय से आभार व्यक्त किया है।

Advertisements