भारत में DC फास्ट चार्जिंग नेटवर्क देगी ये कंपनी, EV खरीदने वालों की टेंशन होगी कम

भारतीय बाजार में काफी तेजी से इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड बढ़ते जा रही है. अब इसी पहल में इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) चार्जर बनाने वाली कंपनी EVERTA ने दिसंबर 2025 के अंत तक डीसी फास्ट चार्जर्स की अपनी पहली रेंज लॉन्च करने की योजना की घोषणा की. कंपनी अगले दो साल में 250 करोड़ रुपए का निवेश करेगी और 2027 तक अपनी बेंगलुरु विनिर्माण सुविधा में अपनी प्रोडक्शन कैपेसिटी को सालाना 3,000 डीसी चार्जर तक बढ़ाएगी.

Advertisement

कंपनी का टारगेट

कंपनी ने 2030 तक भारत के डीसी चार्जिंग बाजार में 15% हिस्सेदारी हासिल करने का टारगेट रखा है और 10 साल के अंदर तक कुल बाजार का आकार लगभग 800,000 चार्जर्स का होने का अनुमान लगाया है. EVERTA के प्रबंध निदेशक बेनी परिहार ने कहा, “हमारा टारगेट 2030 तक डीसी चार्जर सेक्टर में 15% हिस्सेदारी हासिल करना है.

चार्जिंग को आसान बनाने पर फोकस

कंपनी शुरुआत में इलेक्ट्रिक कारों, बसों और ट्रकों के लिए 60 किलोवाट से 320 किलोवाट तक के डीसी चार्जर पेश करेगी. EVERTA का शुरुआती ध्यान चार्जिंग पॉइंट ऑपरेटरों (सीपीओ), फ्लीट ऑपरेटरों, बस डिपो और ऑटोमोटिव ओईएम को सर्विस देने पर होगा. कंपनी इन सेक्टर में रणनीतिक साझेदारियों के लिए पहले से ही बातचीत कर रही है.

प्रधानमंत्री ई-बस सेवा योजना

कंपनी का मानना है कि सरकारी प्रोत्साहनों के कारण ईवी चार्जिंग सेक्टर, खासकर इलेक्ट्रिक बस सेगमेंट के लिए, तेजी से आकर्षक बन रहा है.प्रधानमंत्री ई-बस सेवा योजना के तहत, भारी उद्योग मंत्रालय (एमएचआई) ने देश भर में 72,300 सार्वजनिक ईवी चार्जर लगाने के लिए ₹2,000 करोड़ निर्धारित किए हैं, जिनमें इलेक्ट्रिक बसों के लिए 1,800 चार्जर शामिल हैं.

60 देशों में 20 लाख से ज्यादा चार्जर

2024 में 10,900 करोड़ रुपए के साथ शुरू की गई पीएम ई-ड्राइव योजना का मोटो शहरी केंद्रों में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को अपनाने में तेज़ी लाना था. इसमें से 4,391 करोड़ रुपए ई-बस खरीद के लिए निर्धारित हैं. इस पहल में 1,800 फास्ट चार्जर लगाने की योजना भी शामिल है.कंपनी ने वैश्विक चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी स्टार चार्ज के साथ एक (टीएलए) किया है, जिसने 60 देशों में 20 लाख से ज्यादा चार्जर तैनात किए हैं. इस साझेदारी से EVERTA को भारत भर में अपने डीसी चार्जर्स के बनाने, लगाना और सर्विस प्रोवाइड करने में मदद मिलेगी.

Advertisements