‘मैं बाल काटने आया हूं…’, आधी रात मुस्लिम युवक ने महिला डॉक्टर का दरवाजा खटखटाया, शोर मचने पर जमकर हंगामा

UP News: उत्तर प्रदेश के हापुड़ में एक अजीब मामला देखने को मिला है, जहां एक अति सुरक्षित कॉलोनी में आधी रात को दूसरे संप्रदाय के युवक के घुसने और एक महिला डॉक्टर का दरवाजा खटखटाने पर विवाद बढ़ गया है। हैरानी वाली बात यह है कि जब मेडिकल कॉलेज की शिक्षार्थी चिकित्सक ने गेट खोला तो उसने सामने एक मुस्लिम युवक को पाया, जहां उसने कहा कि वह बाल काटने आया है। इसके बाद उस छात्रा ने देर रात में आने पर शोर मचा दिया, जिससे आसपास के छात्र इकट्ठे हो गए और उस युवक को पकड़कर जमकर हंगामा किया।

Advertisement1

RWA ने किया आरोपी का बचाव

पुलिस ने जब मामले की जांच की तो पाया कि वह मुस्लिम युवक बिना एंट्री किए ही महिला डॉक्टर के रूम तक पहुंच गया था। इस मामले को लेकर रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (RWA) ने हालांकि आरोपी का बचाव भी किया है और कहा है कि वह यहां पहले भी आता-जाता रहा है।

मामले पर आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष ने क्या कहा?

मुद्दे पर आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष ने कहा, ‘रात में कॉलोनी में पहुंचा युवक पहले से आता-जाता रहा है। वह पहली रात को भी गया था। महिला डॉक्टर दिन में ड्यूटी पर रहती हैं, ऐसे में रात को बाल कटवाने के लिए बुलाती हैं। इस छात्रा के यहां पर वह गया था, उसके कमरे में भी कटे हुए बाल पड़े थे। कुछ लोग बेवजह मामले को तूल दे रहे हैं।’

सबसे सुरक्षित कॉलोनी में से एक

आरडब्ल्यूए ने आगे कहा कि कॉलोनी में कोई भी बिना किसी एंट्री और जांच के प्रवेश नहीं ले सकता है। इसके पीछे उनका तर्क भी है क्योंकि यह कॉलोनी आसपास के एरिया में सबसे सुरक्षित कॉलोनियों में से एक मानी जाती है। कस्बे में तीन मेडिकल कॉलेज हैं, जहां दूसरे राज्यों के कई छात्र पढ़ते हैं।

Advertisements
Advertisement