सहारनपुर महापौर व नगरायुक्त ने की हेलीकॉप्टर से कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा – पार्षदों ने भी पुष्प वर्षा कर कांवड़ियों का किया स्वागत

सहारनपुर : नगर निगम की ओर से महापौर डॉ. अजय कुमार व नगरायुक्त शिपू गिरी ने आज दोपहर हेलीकॉप्टर से कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा कर कांवड़ श्रद्धालुओं का स्वागत किया। बाद में पार्षद मयंक गर्ग, पार्षद नीरज शर्मा, दिग्विजय चौहान व ज्योति अग्रवाल ने भी कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की.

Advertisement

 

महापौर डॉ. अजय कुमार आज दोपहर पार्षद मयंक गर्ग, नीरज शर्मा, दिग्विजय चौहान व पार्षद ज्योति अग्रवाल के साथ देहरादून रोड स्थित राकेश केमिकल के निकट एक निजी हेलीपैड पहुंचे. क्षेत्रीय लोगों व अनेक शिविर संचालकों ने महापौर व पार्षदों तथा नगरायुक्त शिपू गिरि का बुके भंेट कर स्वागत किया. उक्त हेलीपैड से एक निजी हेलीकॉप्टर से महापौर डॉ. अजय कुमार व नगरायुक्त ने उड़ान भर हरिद्वार से गंगाजल लेकर अपने गंतव्यों को जा रहे कांवड़ श्रद्धालुओं पर देहरादून रोड से अम्बाला रोड तक पूरे कांवड़ मार्ग पर पुष्प वर्षा की.बाद में पार्षद मयंक गर्ग, पार्षद नीरज शर्मा, दिग्विजय चौहान व ज्योति अग्रवाल ने भी कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की. इस अवसर पर महापौर डॉ. अजय कुमार ने कहा कि कांवड यात्रा सांस्कृतिक राष्ट्रवाद का महापर्व है। पूरे प्रदेश में वर्ष 2017 से जब से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सुशासन आया है उनके नेतृत्व में इस महापर्व को बडे़ उत्साह और हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है.

 

हम प्रदेश में संस्कृति और राष्ट्रवाद को स्थापित करने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि नगर निगम कांवड़ियों की सेवा के लिए रात दिन जुटा है। निगम सीमा क्षेत्र में लगाये गए कांवड़ शिविरों और श्रद्धालुओं के लिए शुद्ध जलापूर्ति, साफ-सफाई व शौचालयों की व्यवस्था के साथ ही पथ प्रकाश व्यवस्था आदि के लिए निगम की टीमें अहर्निश कार्य कर रही हैं। कहीं जलभराव न हो इसके लिए निगम की क्यूआरटी टीमें लगातार सक्रिय है। हम कांवड़ यात्रा को प्रतिबंधित पॉलीथिन/प्लास्टिक बनाये रखने के लिए भी संकल्पित हैं.

Advertisements