छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले में शुक्रवार की रात चोरों ने देसी शराब दुकान को निशाना बनाया। शातिरों ने लॉकर तोड़कर 2.42 लाख रुपए चुरा ले गए। दुकान की सुरक्षा में तैनात कर्मी आहते के अंदर सो रहे थे, जब चोरों ने वारदात को अंजाम दिया।
जानकारी के मुताबिक, यह घटना नैला थाना क्षेत्र के बोडसरा गांव की है। बताया जा रहा है कि दुकान से 50 मीटर दूर आहता है। जहां गार्ड सो रहे थे। शातिर चोरों ने पहले सीसीटीवी कैमरे की तार काटी। फिर ताला तोड़कर अंदर घुसे।
ताला टूटा देख पुलिस को दी सूचना
इसके बाद लॉकर में रखे 2.42 लाख रुपए चुराकर फरार हो गए। सुबह गार्ड ने ताला टूटा देखा और मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची नैला पुलिस और एसपी मौके पर पहुंचे और निरीक्षण किया।
मौके पर पहुंची फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट और फोरेंसिक टीम
हालांकि, चोरों ने दारू की बोतल चुराई है या नहीं यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। उप पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। मौके पर डॉग स्क्वायड, फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट और फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है।
पुलिस सुरक्षा कर्मियों से पूछताछ कर रही है। इसके अलावा आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्दी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।