प्रतापगढ़ में वकीलों का फूटा गुस्सा! साथी की गिरफ्तारी के खिलाफ गरजा अधिवक्ता संघ

प्रतापगढ़ : साथी अधिवक्ता की गिरफ्तारी को लेकर शनिवार को वकीलों ने तहसील परिसर से लेकर समाधान दिवस तक जमकर हंगामा किया. नारेबाजी करते अधिवक्ताओं ने समाधान दिवस में डीएम को संबोधित एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। तहसील में अधिवक्ता सांगीपुर थाना के बरेंद निवासी अतुल तिवारी के खिलाफ हाल ही में गांव में करंट की चपेट में आने से हुई मौत को लेकर केस दर्ज हुआ है.

Advertisement

 

सांगीपुर पुलिस ने शुक्रवार की शाम अधिवक्ता को हिरासत में ले लिया. जानकारी मिलने पर देर रात तक अधिवक्ताओं का सांगीपुर थाने में भी जमघट लगा रहा. शनिवार को साथी की गिरफ्तारी को लेकर वकील भड़क उठे. संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश व महामंत्री हरिश्चंद्र पाण्डेय की अगुवाई में अधिवक्ताओं ने परिसर मे पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी.

 

नाराज वकील नारेबाजी करते समाधान दिवस में पहुंच गये। यहां अधिवक्ताओं ने डीएम को संबोधित एसडीएम शैलेन्द्र वर्मा को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में पूरे मामले की मजिस्टेªटियल जांच कराने की मांग उठायी गयी है. एसडीएम ने डीएम से वार्ता कर समुचित कार्रवाई का भरोसा दिलाते हुए वकीलों को शान्त कराया। ज्ञापन देने वालों में पूर्व अध्यक्ष देवी प्रसाद मिश्र, ज्ञानप्रकाश शुक्ल, विकास मिश्र, संदीप सिंह, संतोष पाण्डेय, शेष तिवारी, सुरेन्द्र सिंह, सिंटू मिश्र, दिनेश सिंह, लाल अंकित सिंह, सूर्यकांत निराला, मनोज शुक्ला, विपिन शुक्ला, रमाशंकर मिश्र, विनोद मिश्र आदि अधिवक्ता रहे.

Advertisements