सीधी: जिले के कुबरी बाजार में शुक्रवार की सुबह एक दुखद हादसा हो गया, जब फल-सब्जी का ठेला लेकर बाजार की ओर जा रहे फुटकर व्यापारी रामदयाल साकेत को तेज रफ्तार फोर व्हीलर ने पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में रामदयाल गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रामदयाल साकेत कुबरी निवासी हैं और प्रतिदिन की तरह आज भी ठेला लेकर बाजार जा रहे थे. इसी दौरान सीधी की ओर से आ रहे एक तेज गति वाले अज्ञात फोर व्हीलर वाहन ने पीछे से ठेले में जोरदार टक्कर मार दी.
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ठेला पलट गया और उस पर रखे लगभग ₹10,000 मूल्य के फल और सब्जियाँ सड़क पर बिखर गईं. हादसे में रामदयाल के सिर, हाथ और पैर पर गंभीर चोटें आई हैं. हाथ की दो उंगलियों में फ्रैक्चर बताया जा रहा है. राहगीरों ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें 108 एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल सीधी पहुंचाया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है.
जिला अस्पताल में पदस्थ सुरेंद्र सिंह ने बताया कि घायल व्यक्ति को प्राथमिक इलाज दिया जा रहा है, सिर और हाथ की चोटों के अलावा हाथ की दो उंगलियों में फ्रैक्चर हुआ है. पूरे मामले की जांच की जा रही है.