कुरुद: विधायक चंद्राकर ने नगर व क्षेत्र को दिलाई 10 करोड़ की सौगात, 3 करोड़ का इनडोर स्टेडियम और 7 करोड़ का बनेगा सड़क व पुल-पुलिया

कुरुद: कुरुद विधानसभा में मोदी की गारंटी, विष्णु का सुशासन व अजय का विकास रथ निरंतर गतिमान है. इसी के परिणाम स्वरूप विधायक चंद्राकर के प्रयास से नगर व क्षेत्र के लिए राज्य सरकार ने करीब 10 करोड़ रुपये के विकासकार्यो की फिर बड़ी सौगात दी है. जिसमे नपं. कुरुद में 3 करोड़ के इंडोर स्टेडियम के साथ क्षेत्र में पुल-पुलिया सहित सड़क निर्माण कार्य के लिए 7 करोड़ की राशि शामिल है.

Advertisement

विधायक प्रतिनिधि भानु चन्द्राकर ने बताया कि हमारे नेता अपने गृह नगर के साथ-साथ पूरे विधानसभा को संवारने का इरादा रखते हैं. इसी के तहत कुरूद विधानसभा को विकास की दो नई सौगातें मिली है. जिसमें पुल-पुलिया और सड़क निर्माण के लिए 6.61 करोड़ रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति शामिल हैं. 3.50 करोड़ रुपए की लागत से गोबर-परसवानी मार्ग पर पुल-पुलिया सहित 2 किमी. पक्की सड़क निर्माण होगा. जिससे क्षेत्रवासियों को आवागमन में होने वाली परेशानियों से राहत मिलेगी.

इसी प्रकार 3.10 करोड़ रुपये से सेमरा कबीर गुफा से 2.20 किलोमीटर लंबे मार्ग के निर्माण कराया जाएगा. जिससे ग्रामीणों को बेहतर यातायात सुविधा मिलेगी और क्षेत्र के सामाजिक एवं आर्थिक विकास को गति मिलेगी. उक्त सौगातें मिलने पर क्षेत्रवासियों ने हर्ष जाहिर करते हुए विधायक चंद्राकर का आभार माना है.

पुराने स्टेडियम में बनेगा 100 बिस्तर का अस्पताल

गौरतलब हो कि नगर के पुराने स्वामी विवेकानंद इंडोर स्टेडियम परिसर को स्वास्थ्य विभाग को विधिवत 100 बिस्तरों के सिविल हॉस्पिटल विस्तार के लिए हस्तांतरित कर दिया गया है. जिसके बाद अब नगरवासियों और युवाओं के हित में नया इंडोर स्टेडियम बायपास रोड पर बनाया जाएगा. जिसकी स्वीकृति उपमुख्यमंत्री व नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव ने विधायक अजय चंद्राकर की अनुशंसा पर दी है. यह परियोजना अधोसंरचना मद से वित्तपोषित होगी और नगर के युवाओं, खिलाड़ियों और सामाजिक-सांस्कृतिक गतिविधियों को नई दिशा देगी.

Advertisements