सीधी: ज़िले के चुरहट थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कठउतहा में शनिवार की शाम क़रीब 6 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया. भगवान भोलेनाथ के दर्शन के लिए ग्राम कोलुहा से बढ़ौरा जा रहे चाचा-भतीजे को एक तेज़ रफ्तार पिकअप वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में मृतकों की पहचान 17 वर्षीय आयुष तिवारी एवं 49 वर्षीय अनिल तिवारी के रूप में हुई है, जो आपस में भतीजे और चाचा थे.
ग्रामीणों के मुताबिक, दोनों पूरी श्रद्धा से बाइक पर सवार होकर दर्शन को निकले थे, लेकिन ग्राम कठउतहा के पास जैसे ही पहुंचे, सामने से आ रहे तेज़ रफ्तार पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और दोनों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. हादसे के बाद आरोपी पिकअप चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही चुरहट थाना प्रभारी दीपक सिंह बघेल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शवों को कब्जे में लेकर चुरहट अस्पताल भिजवाया, जहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया जारी है.
पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और फरार वाहन को पकड़ने के लिए क्षेत्र में नाकाबंदी कर तलाश तेज़ कर दी गई है. थाना प्रभारी बघेल का कहना है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ़्तार कर लिया जाएगा. इस हादसे से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है. श्रद्धालुओं के बीच भी यह घटना चर्चा का विषय बनी हुई है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और गांव में मातम पसरा हुआ है. पुलिस ने जनता से अपील की है कि यदि किसी ने घटना को होते हुए देखा है या पिकअप वाहन की जानकारी हो, तो तत्काल थाने में सूचना दें.