Uttar Pradesh: रायबरेली पुलिस अधीक्षक की फेक आईडी बना पैसा ठगने वाले चार साइबर अपराधी गिरफ्तार

रायबरेली: पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह के नाम पर फेसबुक पर यशवीर सिंह के नाम से फर्जी अकाउंट बनाकर ठगी करने वाले अंतरराज्यीय साइबर ठग गिरोह के चार सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

पुलिस ने उनके पास से दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं. पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह ने बताया कि साइबर क्राइम पुलिस ने चार शातिर बदमाशों को राजस्थान के अलवर जिले से गिरफ्तार किया गया है. ये चारों साइबर बदमाश राजस्थान के अलवर जिले के रहने वाले हैं। पकड़े गए आरोपियों में ललित,साहिल खान,जलसिंह,साहिल शामिल हैं।इनके पास से दो मोबाइल फोन बरामद हुए हैं.

एसपी ने बताया कि इससे पहले इनके तीन साथियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।पुछताछ के दौरान बदमाशों ने बताया कि चर्चित आइपीएस व आइएएस के नाम पर फर्जी आइडी बनाकर ठगी करते हैं.

इसी क्रम में एसपी डॉ यशवीर सिंह के नाम पर फर्जी अकाउंट बनाकर लोगों से ठगी का प्रयास किया था।इसके अलावा जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक के नाम की फर्जी आईडी बनाकर लोगों से ठगी की थी।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में साइबर थाना प्रभारी अजय सिंह तोमर,दरोगा प्रशान्त पवार सहित कुल दस पुलिसकर्मी शामिल रहे.

Advertisements