काली मां ढोकला नहीं खातीं’, टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा का प्रधानमंत्री मोदी पर तंज, बोलीं – अब बहुत देर हो गई… 

पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की सांसद महुआ मोइत्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बंगाल दौरे के दौरान दिए गए भाषण को लेकर तंज कसा है. उन्होंने कहा है कि बंगाल को मतदाताओं को साधने में बहुत देरी हो गई है.

Advertisement

शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी ने बंगाल के दुर्गापुर में एक रैली को संबोधित किया था. इस दौरान उन्होंने अपनी भाषण की शुरुआत, ‘जय मां काली, जय मां दुर्गा’ के नारे के साथ किया. यह ‘जय श्रीराम’ के उनके सामान्य उद्घोष से हटकर था और माना जा रहा है कि यह बंगाल के मतदाताओं को साधने की कोशिश थी

महुआ ने भोजन और संस्कृति को लेकर पहले भी कई बयान दिए हैं, जिससे विवाद खड़ा हो चुका है. उन्होंने पहले भी बीजेपी पर ‘भोजन की संस्कृति थोपने’ का आरोप लगाया है.

महुआ का कहना है कि बंगाल के कई काली मंदिरों में नॉन-वेज प्रसाद के तौर पर चढ़ाए जाते हैं.

2022 में महुआ ने तब विवाद खड़ा कर दिया था तब जब उन्होंने कहा था कि काली मां मांस और शराब स्वीकार करने वाली देवी हैं. इस टिप्पणी को लेकर उनके खिलाफ  एफआईआर भी दर्ज हुई थी.

बंगाल में अगले साल होने वाले हैं विधानसभा चुनाव

बंगाल में अगले साल विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. उससे पहले प्रदेश में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. प्रधानमंत्री मोदी ने भी रैली की शुरुआत कर दी है.

2021 के विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली टीएमसी पार्टी ने भारी बहुमत से चुनाव जीता था. वहीं बीजेपी 77 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर आई. बंगाल के इतिहास में पहली बार हुआ की विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और कम्युनिस्ट पार्टी का एक भी कैंडिडेट चुनाव न जीता हो.

Advertisements