चंदौली: थाना बलुआ पुलिस ने हिंदू देवी-देवताओं पर अशोभनीय और आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है. यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर की गई, जो जनपद में अपराध और सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देशों के तहत हुई.
पुलिस को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आरोपी ग्राम सरौली निवासी एक युवक को गिरफ्तार किया गया है, जिस पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 353(2) बीएनएस और आईटी एक्ट की धारा 67 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज है. पुलिस के अनुसार, आरोपी द्वारा सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली टिप्पणियां की गई थीं, जिससे क्षेत्र में तनाव की स्थिति बन सकती थी.
गिरफ्तारी के बाद आरोपी के खिलाफ आवश्यक अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है. पुलिस ने स्पष्ट किया है कि इस प्रकार की गतिविधियों को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाले तत्वों के खिलाफ कठोर कार्रवाई जारी रहेगी.