उत्तर प्रदेश: श्रावस्ती जनपद में उर्वरक की कालाबाजारी रोकने के लिए डीएम अजय कुमार के निर्देश पर लगातार जांच की जा रही है. बुधवार को जांच करने पहुंची टीम को एक किसान ने 360 रुपये में उर्वरक खरीदने की जानकारी दी. जिस पर जिला कृषि अधिकारी अनिल प्रसाद मिश्र ने दुकानदार के विरुद्ध सोनवा थाने में केस दर्ज कराया है.
जिला कृषि अधिकारी ने उर्वरक निरीक्षक, प्राविधिक सहायक अश्वनी कुमार व उर्वरक पटल सहायक महेंद्र प्रताप सिंह के साथ गिलौला विकास क्षेत्र में उर्वरक की दुकानों की जांच करने पहुंचे. टीम ने नित्या ट्रेडर्स सोनवा में मनोज कुमार यादव की दुकान का निरीक्षण किया. इस दौरान मौजूद पुरखियापुर निवासी किसान राम किशुन से पूछताछ की गई. किसान ने बताया कि उसने निर्धारित मूल्य 266.50 रुपये से 93.50 ज्यादा पर 360 रुपये में उर्वरक खरीदी है. उसने बताया कि उसे रसीद भी नहीं दी गई है और न ही आधार कार्ड मांगा गया.
जिस पर जिला कृषि अधिकारी ने दुकानदार के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम व उर्वरक नियंत्रण आदेश के उल्लंघन पर सोनवा थाने में केस दर्ज कराया है. उन्होंने कहा कि खाद की कालाबाजारी की लगातार शिकायत मिल रही थी उसको देखते हुए टीम के द्वारा दुकानों का निरीक्षण लगातार किया जा रहा हैं, जांच लगातार जारी रहेगी. कोई भी दुकानदार कालाबाजारी करता मिला तो केस दर्ज कराया जाएगा.