अगर आप सोशल मीडिया की दुनिया में एक्टिव रहते हैं तो रील्स और शॉर्ट वीडियो तो काफी ज्यादा स्क्रोल करते होंगे. यहां एक चीज लोगों में काफी ज्यादा कॉमन देखने को मिलती है और वो ये है कि यहां आए दिन फनी वीडियोज का सिलसिला चलता रहता है. जिन्हें यूजर्स द्वारा सिर्फ देखा नहीं जाता बल्कि जमकर शेयर भी किया जाता है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सामने आया है. जहां एक लड़का जिम में कूल बनने की कोशिश कर रहा था लेकिन लड़की ने उसकी सारी हवाबाजी निकाल दी.
अक्सर आपने देखा होगा कि जिम में लोग ज्यादा कूल बनने के चक्कर में रहते हैं. जिस कारण ये कई बार अपना ही नुकसान करवा बैठे हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सामने आया है. जहां एक लड़का दीदी के सामने स्मार्ट बनने की कोशिश कर रहा था. हालांकि अंत में होता कुछ यूं है कि बंदे का मुंह सा बना रह जाता है. यही कारण है कि वीडियो लोगों के बीच आते ही छा गया और हर कोई अब इसे एकदूसरे के साथ जमकर शेयर करता नजर आ रहा है. और लोग यही कह रहे हैं कि बिना सोचे समझे स्टाइल मारने का यही नतीजा होता है.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक लड़का जिम के बेंच पर बैठकर जिम कर रहा होता है. अब इसी दौरान एक लड़की डम्बल उठाने के लिए वहां पहुंचती है. जिस पर लड़का कहता है कि ‘अरे दीदी इतना वेट मत उठाओ, मर्दों वाली बॉडी बन जाएगी.’ इतनी सी बात बोलकर लड़का यहां कूल बनना चाहता है लेकिन लड़की यहां उसे उसी के अंदाज में जवाब देती है और कहती है कि फिर आपकी बॉडी अभी तक क्यों नहीं बन पाई है. ये सुनकर लड़का कोई जवाब नहीं दे पाता है.
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर therealsujal_ नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिसके साथ ये कैप्शन लिखा कि कूल बनने के चक्कर में फूल बन गया. खबर लिखे जाने तक इसे 10 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया इस पर दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि ऐसे लोगों के साथ ऐसा ही होता है…जो ज्यादा कूल बनने की कोशिश करते हैं. वहीं दूसरे ने लिखा कि बिना मतलब ज्ञान देने वालों के साथ ऐसा ही होता है. एक अन्य ने लिखा कि इस तरह की हरकत कौन करता है भाई.