ग्रामीण विकास के काम में और तेजी लाएं… मंत्री अशोक चौधरी का अधिकारियों को सख्त निर्देश

बिहार के ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी की अध्यक्षता में शनिवार को विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित हुई. इस बैठक में मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के साथ मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु योजना की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की गई. मंत्री अशोक चौधरी ने निर्देश दिया कि वर्ष 2025-26 की योजनाओं का त्वरित चयन कर टेंडर निष्पादन में तेजी लाई जाए. जिन योजनाओं का टेंडर पूरा हो चुका है, उनका कार्य अविलंब शुरू कराया जाए.

Advertisement

आंकड़ों के मुताबिक अब तक विभिन्न योजनाओं के तहत कुल 1,41,812 किमी से अधिक सड़क और 3,847 पुलों के निर्माण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इनमें से 1,18,886 किलोमीटर सड़कों का निर्माण पूरा किया जा चुका है. वहीं 2,201 पुलों का निर्माण भी पूरा कर लिया गया है.

राज्यस्तरीय समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा 2024-25 के दौरान की गई घोषणाओं और उनसे जुड़ी योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई. इस मीटिंग के दौरान विभागीय मंत्री ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी स्वीकृत योजनाओं का क्रियान्वयन तेजी से सुनिश्चित किया जाए ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में विकास की रफ्तार बनी रहे. उन्होंने योजनाओं की समय सीमा तय कर नियमित मॉनिटरिंग के साथ-साथ निर्माण कार्य की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं करने का निर्देश दिया.

20 अगस्त तक कार्य प्रारंभ करने का निर्देश

ग्रामीण कार्य मंत्री ने मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना (अवशेष), मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु योजना और ग्रामीण सड़क सुदृढ़ीकरण योजना के तहत स्वीकृत सभी पथों में 20 अगस्त तक कार्य प्रारंभ करने और गड्ढामुक्त करने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही सभी अधीक्षण अभियंताओं को सतत रूप से योजनाओं का अनुश्रवण करने का निर्देश दिया है.

इस बैठक में विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह के साथ-साथ अभियंता प्रमुख-सह-अपर आयुक्त-सह-विशेष सचिव निर्मल कुमार, अभियंता प्रमुख मो. सुल्तान अहमद, विशेष सचिव मनोज कुमार, मुख्य अभियंता-1, पटना राम मनोहर ठाकुर भी मौजूद रहे. साथ ही वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी अंचलों से अधीक्षण अभियंता भी जुड़े थे.

Advertisements