अब इंसानी चमड़े से बने टेडी बियर से फैली दहशत… इसे बनाने वाले शख्स ने बताई क्या है सच्चाई 

लुबुबु डॉल के बाद अब इंसानी चमड़े से बना टेडी बियर चर्चा में हैं. अमेरिका के कैलिफोर्निया में ऐसे एक टेडी बियर से दहशत फैल गई और पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी कि कोई हत्यारा खुलेआम घूम रहा है, जो इंसानी चमड़े का इस्तेमाल टेडी बियर बनाने में कर रहा है. जांच के बाद जो सच सामने आया वो चौंकाने वाला था

Advertisement

डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका के कैलिफोर्निया में एक शख्स के पास विचित्र टेडी बियर मिला, जो देखने में मानव त्वचा से बना हुआ लग रहा था. शख्स ने पुलिस को बताया कि उसे यह एक दुकान के पास पड़ा मिला. यह इंसानी चमड़े और शरीर के अवशेषों से बना हुआ है. इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. पहले तो पुलिस को भी आशंका हुई कि इस इलाके में कोई हत्यारा खुलेआम घूम रहा है.

पुलिस को मानव अवशेष पाए जाने की मिली थी सूचना

दरअसल, 13 जुलाई को विक्टरविले, कैलिफोर्निया में मानव अवशेष पाए जाने की सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचीं. पुलिस ने क्षेत्र को टेप से बंद कर दिया. इसके बाद इंसानी चमड़े से बने अजीब से दिखने वाले टेडी बियर को जब्त कर उसे जांच के लिए भेज दिया गया. इस मामले में 23 साल के हेक्टर कोरोना विलानुएवा को गिरफ्तार किया गया.

क्या सच में इंसानी चमड़े से बना था टेडी बियर

टेडी की जांच के बाद शेरिफ कार्यालय ने फैसला सुनाया कि वह किसी भी मानव शरीर के अंगों से बना नहीं था.पुलिस ने इस स्टंट को एक शरारत बताया और मानव अवशेष मिलने की सूचना देने वाले विलानुएवा को इसलिए गिरफ्तार किया गया.

जानबूझकर पुलिस को दी गलत सूचना

पुलिस ने बताया कि वह शख्स यह जान रहा था कि टेडी बियर में इंसानी चमड़े का इस्तेमाल नहीं हुआ है, फिर भी उसने पुलिस को जानबूझकर ये झूठी सूचना दी. इस वजह से जानबूझकर और गलत तरीके से झूठे सबूत पेश करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया.

फ्रैकनस्टाइन राक्षस की तरह दिखता है टैडी

दरअसल, दक्षिण कैरोलिना के एक कलाकार रॉबर्ट कैली अपनी दुकान पर ऐसे टेडी बियर को $165 में बेच रहे हैं . ये खिलौने “मानव त्वचा” से सिला हुआ एक फ्रैंकनस्टाइन राक्षस की तरह लगता है और इनमें खून जैसा कुछ लगा हुआ है.

आखिर किस चीज से बना था टेडी बियर

इस मामले की जांच में पता चला कि ‘मानव त्वचा’ वाले टेडी बियर का निर्माण वास्तव में लेटेक्स से किया गया था. वैसे इसके निर्माता रॉबर्ट केली को  आलोचकों ने ‘शैतानवादी’ भी करार दिया है. कैली ने कहा कि अजीबोगरीब दिखने के कारण ही उन्हें नए ऑर्डरों में भारी वृद्धि का अनुभव किया है. इसकी बिक्री में भारी वृद्धि हुई है.

रॉबर्ट केली ने कहा कि मुझे उन लोगों से मिलना-जुलना अच्छा लगता है जो हमारी कला में रुचि रखते हैं.वैसे हमें कभी-कभार धार्मिक कट्टरपंथी या षड्यंत्र सिद्धांतकार मिल ही जाते हैं, जो इस रचना की आलोचना करते हैं. लेकिन हमें इसकी आदत हो गई है.

‘बचपन से पसंद था भूतिया चीजें बनाना’

कैली ने बताया कि बचपन में मैं और मेरे पिता साथ मिलकर ‘टेल्स फ्रॉम द डार्कसाइड’ देखने के लिए समय बचाते थे. जैसे-जैसे मैं बड़ा हुआ, मैं भूतिया अभिनय और भूतिया आकर्षणों में शामिल हो गया. खुद चीज़ें बनाना मेरे लिए स्वाभाविक था.  पिछले 18 सालों से मैं खुद ऐसी चीजें बना रहा हूं. मेरे खिलौने हर किसी को पसंद नहीं हैं और मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं है. हालांकि, हॉरर फ़िल्में देखने वाले लोग मेरे क्रिएशंस पसंद करते हैं.

Advertisements