बिहार के कुख्यात गैंगस्टर चंदन मिश्रा की पारस हॉस्पिटल में दिनदहाड़े हुई हत्या की गुत्थी अब सुलझती नजर आ रही है. जांच में यह खुलासा हुआ है कि इस खौफनाक वारदात की साजिश पश्चिम बंगाल की पुरुलिया सेंट्रल जेल में रची गई थी. सूत्रों के मुताबिक हत्या के लिए 10 लाख रुपये की सुपारी दी गई थी और यह काम सुपारी किलर को पटना का राजा कहे जाने वाले गैंगस्टर तौसीफ राजा को सौंपा गया था.
इसके बाद जो हुआ वह सभी ने सीटीसीवी फुटेज में सभी ने देखा. चेहरे पर मास्क पहनकर अपराधियों ने मेडिकल पैरोल पर आए गैंगस्टर चंदन मिश्रा की अस्पताल में घुसकर हत्या कर दी थी. शनिवार की सुबह, इस घटना में एक और बात जुड़ गई जब कोलकाता के एक संभ्रांत इलाके में स्थित एक आवास से पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.
लेकिन चंदन की सुपारी किसने दी? किसने बताया कि ये पांच लोग कोलकाता के न्यूटाउन में छिपे हुए हैं? पुलिस पहले ही तौसीफ राजा को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है, लेकिन क्या उसने अन्य लोगों के पते बताए? इसे लेकर सवाल उठ रहे हैं.
परुलिया सेंट्रल जेल में रची गई साचिश
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बिहार स्पेशल टास्क फोर्स के सदस्य पुरुलिया सेंट्रल जेल पहुंचे और वहां बंद ओंकार सिंह उर्फ शेरू से पूछताछ की. उससे पांचों आरोपियों के पते मिले. बता दें कि कभी चंदन और शेरू ‘बिजनेस पार्टनर’ हुआ करते थे. हत्या, अत्याचार, चोरी और डकैती ही उनकी जीविका कमाने का एकमात्र साधन थे, लेकिन पटना में एक आभूषण की दुकान में डकैती के बाद, चोरी के सामान के बंटवारे को लेकर उनमें मतभेद हो गया.
उसके बाद से दोनों अलग-अलग हो गये, लेकिन ज्यादा समय तक यह मतभेद नहीं रहा. बाद में पुलिस ने इन दोनों कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. चंदन भागलपुर में रहा और राज्य पुलिस ने चोरी के सिलसिले में शेरू को हिरासत में ले लिया.
न्यूटाउन से पांच आरोपी अरेस्ट
इस बार शेरू ने जेल से मुख्य आरोपी तौसीफ से संपर्क किया. शेरू ने चंदन मिश्रा की हत्या करने के लिए उस ‘पुराने दोस्त’ से संपर्क किया. फिर, योजना के अनुसार, हमलावरों ने उस अस्पताल में एक फ्लैट किराए पर लिया जहां चंदन पटना भर्ती था और चंदन की हत्या की गई. इस हत्या की जांच में बिहार पुलिस उसकी तलाश में बंगाल पहुंची और न्यू टाउन स्थित एक आवास से पांच लोगों को गिरफ्तार किया.
बिहार पुलिस और राज्य पुलिस एसटीएफ ने शनिवार सुबह न्यू टाउन स्थित एक आवास पर अचानक छापेमारी की. वहां से कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया. सूत्रों का कहना है कि कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद पुलिस सभी को पटना ले जायेगी. दूसरी ओर, पुरुलिया में हिरासत में लिए गए एक व्यक्ति से भी इस घटना में शामिल होने के संदेह में पूछताछ की जा रही है.
48 घंटे में 5 शूटरों की गिरफ्तारी
48 घंटे के भीतर पुलिस ने हत्या में शामिल पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया. पुरुलिया जेल में बंद शेरू सिंह से जांच टीम ने बातचीत की. पुलिस सूत्रों के अनुसार शेरू ने पुलिस को बताया कि बिहार की जेल में बंद उसके ही गिरोह के एक सदस्य ने हत्या की योजना बनाई थी.
पुलिस उस सूचना के आधार पर आगे की कार्रवाई कर रही है. इस गिरफ्तारी से यह सवाल उठे हैं कि क्या बिहार के अपराधियों ने बंगाल को शरणगाह बना लिया है. इससे पहले भी बिहार और बंगाल में क्राइम के कनेक्शन को लेकर सवाल उठ चुके हैं.