बिलासपुर: ओडिशा से 284 किलो गांजा लेकर एमपी जा रहे दो तस्करों को एसीसीयू और तोरवा पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किया है। आरोपित युवकों के कब्जे से कार, एक आइफोन समेत तीन मोबाइल जब्त किया गया है। आरोपित युवकों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। आरोपित को न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा गया है। एएसपी राजेंद्र जायवाल ने बताया कि शुक्रवार को एसीसीयू की टीम को सूचना मिली थी कि तस्कर ओडिशा से भारी मात्रा में गांजा लेकर एमपी की ओर जा रहे हैं।
पुलिस ने की घेराबंदी
इस पर एसीसीयू और तोरवा पुलिस की टीम ने जगमल चौक में घेराबंदी की। पुलिस की टीम ने मुखबिर के बताए अनुसार सफेद रंग की मारुति अर्टिगा को रोकने की कोशिश की। तब कार का ड्राइवर पुलिस को चकमा देकर भागने की कोशिश करने लगा। जवानों ने किसी तरह वाहन को रोक लिया। कार सवार गजेंद्र गोस्वामी उर्फ बिट्टू (26) निवासी मध्य प्रदेश के मंडला और नयन कुमार (25) निवासी सिवनी मध्य प्रदेश को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। इसमें वे गोलमोल जवाब दे रहे थे। कार की तलाशी के दौरान ब्राउन टेप में पैक 284 पैकेट गांजा मिला।
इसका वजन 284 किलो था। साथ ही दो एंड्रायड मोबाइल और एक आइफोन भी जब्त किया गया। पूछताछ में आरोपित युवकों ने गांजा ओडिशा से लाना बताया है। इसे लेकर वे मध्यप्रदेश जा रहे थे। आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश किया गया।
नेटवर्क की चल रही जांच, सप्लायर से लेकर ग्राहक तक जुटा रहे जानकारी
एसीसीयू के प्रभारी एएसपी अनुज कुमार ने बताया कि एसएसपी रजनेश सिंह ने नशे के कारोबारियों के पूरे नेटवर्क की जानकरी जुटाने के निर्देश दिए हैं। एनडीपीएस के मामले में पुलिस की ओर से इंड टू इंड विवेचना की जा रही है। इसके तहत पुलिस ओडिशा में गांजा उपलब्ध कराने वालों के साथ ही आरोपित एमपी में जाकर किसे बेचने वाले थे इसकी जानकारी जुटा रही है। इसके साथ ही गांजा तस्करी करने वालों की संपत्ति की भी जांच की जाएगी। नशे के कारोबार से कमाई संपत्ति को सफेमा कोर्ट के आदेश पर जब्त किया जाएगा।