GPM: नकली चांदी के जेवर बेचकर ठगी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, पेंड्रा पुलिस की कार्यवाही

GPM: पेंड्रा थाना पुलिस ने ठगी के एक मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.ये आरोपी नकली चांदी के जेवर बेचकर दुकानदारों से धोखाधड़ी करने में लिप्त थे.

Advertisement

 

दरअसल 18 जुलाई 2025 को दोपहर में पेंड्रा स्थित पूजा ज्वेलरी दुकान में दो लोग ग्राहक बनकर पहुंचे.उन्होंने दुकान संचालक अनिल सोनी को पुराने चांदी के जेवर बेचने का प्रस्ताव दिया.बातचीत के दौरान उन्होंने NK70 अंकित नकली धातु के जेवर, जो चांदी जैसे दिखते थे, फर्जी बिल के साथ पेश किए.इनका कुल वजन लगभग 960 ग्राम था.

 

दुकानदार को संदेह होने पर तुरंत थाना पेंड्रा को सूचना दी गई. पुलिस ने दोनों संदिग्धों से पूछताछ की, जिसमें पता चला कि वे पहले से ही इस तरह की ठगी की घटनाओं में शामिल रहे हैं और नकली जेवर व बिल के जरिए विभिन्न ज्वेलरी दुकानों से ठगी करते हैं.

 

प्रार्थी की शिकायत पर थाना पेंड्रा में अपराध क्रमांक 223/25, धारा 318(4), 338, 340(2), 336(2), 3(5) BNS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई. जांच में आरोपियों की पहचान मालता बाई पति नंदू चव्हाण (38 वर्ष) और जुडु चव्हाण पिता मोतीलाल चव्हाण (40 वर्ष), निवासी लाडनापुर, थाना संजयपुर, जिला बुलढाणा (महाराष्ट्र) के रूप में हुई.दोनों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया.

 

Advertisements