उत्तर प्रदेश : फतेहपुर के राधानगर थाना क्षेत्र में एक पत्नी ने अपने पति को जहर देने का प्रयास किया.रितिक यादव और सुशीला यादव की शादी दो साल पहले हुई थी.दोनों राधानगर पावर हाउस के पास किराए के मकान में रहते थे.
रितिक कानपुर में लोडर चालक का काम करते हैं. सुशीला के आग्रह पर वह उसे कानपुर ले गए. 16 जुलाई को रितिक जब अचानक घर लौटे, तो उन्होंने सुशीला को किसी अन्य पुरुष के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पाया.
इसके बाद रितिक चुपचाप सुशीला को लेकर 17 जुलाई को फतेहपुर वापस आ गए. 18 जुलाई को जब रितिक ने पानी मांगा, तो सुशीला ने गुस्से में पानी में जहरीला पदार्थ मिलाकर दे दिया.पानी पीने के बाद रितिक की हालत बिगड़ गई.
पड़ोसियों ने रितिक की मां रजनी यादव को सूचित किया। रजनी तुरंत मौके पर पहुंचीं और बेटे को निजी अस्पताल ले गईं.समय पर इलाज मिलने से रितिक की जान बच गई। घटना के बाद से सुशीला फरार है.
रितिक की मां रजनी यादव ने राधानगर थाना प्रभारी को शिकायत दी है.लेकिन पुलिस ने अभी तक न तो मुकदमा दर्ज किया है और न ही आरोपी पत्नी को गिरफ्तार किया है.