चंदन मिश्रा हत्याकांड: तौसीफ समेत पांचों शूटर कोलकाता से अरेस्ट, 3 मददगारों को भी STF ने पटना-बक्सर से दबोचा

पटना के पारस अस्पताल में चंदन मिश्रा हत्याकांड में शामिल तौसीफ समेत 5 शूटरों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने दी. पुलिस ने कहा कि तौसीफ, निशु सहित पांच को कोलकाता से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक देर रात तक कोलकाता के अलग-अलग इलाके में छापेमारी की गई. वहीं, STF ने अन्य तीन मददगारों को भी पटना और बक्सर से गिरफ्तार किया है. ऐसे में इस हत्याकांड में शामिल अब तक कुल 8 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.

Advertisement

इससे पहले बिहार पुलिस और पश्चिम बंगाल एसटीएफ की एक संयुक्त टीम ने इसी मामले में न्यू टाउन से पांच लोगों को हिरासत में लिया था. अधिकारी ने बताया था कि गेस्ट हाउस में मिले लोगों में से एक संदिग्ध के पैर में चोटें आईं और उसे एम्बुलेंस में ले जाया गया.

संदिग्धों से पूछताछ कर रही है पुलिस

गेस्ट हाउस से हिरासत में लिए गए सभी लोगों को पूछताछ के लिए लालबाजार स्थित कोलकाता पुलिस मुख्यालय ले जाया गया है. पुलिस अधिकारी का कहना है कि हमें अभी भी यकीन नहीं है कि इनमें से कोई भी मिश्रा की हत्या में सीधे तौर पर शामिल था या नहीं.

इससे पहले मुख्य संदिग्धों के कोलकाता में छिपे होने की आशंका थी. लेकिन सभी वहां से भागने में सफल रहे. जिसके बाद नए सिरे से तलाशी अभियान शुरू किया गया है. सीसीटीवी फुटेज में एक सफेद एसयूवी दिखाई दे रही है, जिसमें पांच लोग सवार हैं. जिनके मुख्य अपराधी होने का संदेह है. ये सभी कार से बसंती हाईवे से होते हुए आनंदपुर, कोलकाता लेदर कॉम्प्लेक्स और भांगर क्षेत्रों से गुज़र रहे हैं.

सुबह 5.40 बजे की गई थी छापेमारी

अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए आनंदपुर, कोलकाता लेदर कॉम्प्लेक्स और भांगर थाने के अधिकारी अपने-अपने क्षेत्राधिकार में तलाशी अभियान चला रहे हैं. क्योंकि उन्हें संदेह था कि अपराधी वहीं कहीं छिपे हुए हैं.

इस बीच पुलिस गिरफ्तार किए गए पांचों आरोपियों से पूछताछ कर रही है, जो न्यू टाउन इलाके में स्थित हाउसिंग कॉम्प्लेक्स के दो अलग-अलग फ्लैटों में रह रहे थे. अधिकारी ने बताया कि उनके मोबाइल फोन और अन्य दस्तावेज़ ज़ब्त कर लिए गए हैं.

सुबह लगभग 5.40 बजे की गई छापेमारी के दौरान, हाउसिंग कॉम्प्लेक्स के बाहर एक जगह से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया और उससे पूछताछ के बाद दो फ्लैटों के अंदर से चार अन्य लोगों को पकड़ा गया.

पारस अस्पताल में की गई थी चंदन की हत्या

अधिकारी ने कहा कि संभवतः इन लोगों ने अपराधियों के लिए वाहन की व्यवस्था करने के अलावा उन्हें छिपने में भी मदद की होगी. हम मामले की जांच के सिलसिले में उनकी कॉल लिस्ट और व्हाट्सएप मैसेंजर चैट की जांच कर रहे हैं.

आपको बता दें कि बिहार के बक्सर जिले के निवासी चंदन मिश्रा की गुरुवार सुबह पटना के पारस अस्पताल में बंदूकधारियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. चंदन हत्या के एक मामले में पैरोल पर बाहर था.

Advertisements