सिगरेट-चाय छोड़‍िए… लीजिए इंश्‍योरेंस, सिर्फ ₹20 में 2 लाख रुपये का मिलेगा कवर, सरकार की है ये स्‍कीम

चाय और सिगरेट पीने की लत महीने का बजट और हेल्‍थ दोनों बिगाड़ती है, जबकि इसे छोड़कर आप इंश्‍योरेंस ले सकते हैं. इससे दो चीजें अच्‍छी होंगी- एक तो स‍िगरेट और चाय छोड़ने से आपका हेल्‍थ बेहतर होगा और दूसरा आपके परिवार के लिए भी फाइनेंशियल सिक्‍योरिटी मिलेगी.

Advertisement

आज हम एक ऐसे इंश्‍योरेंस स्‍कीम के बारे में बता रहे हैं, जो बेहद कम प्रीमियम पर फाइनेंशियल सिक्‍योरिटी देता है. सिर्फ दो कप चाय या फिर 1 सिगरेट और 1 कप चाय की कीमत में आप ये इंश्‍योरेंस खरीद सकते हैं. कोई भी देश का नागरिक इस इंश्‍योरेंस को ले सकता है. यह स्‍कीम सरकार की ओर से चलाई जाती है और इस योजना का नाम- प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) है.

सिर्फ 2 कप चाय कीमत जितनी प्रीमियम
केंद्र सरकार की ओर से चलाई जाने वाली इस योजना का उद्देश्‍य आर्थिक तौर पर कमजोर फैमिली को आर्थिक मजबूती देना और उनके फ्यूचर को सिक्‍योर करना है. ये योजना दुर्घटना के वक्‍त मदद करती है. प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) के तहत प्रीमियम सिर्फ 20 रुपये सालाना है यानी 2 कप चाय की कीमत या 1 सिगरेट और 1 कप चाय, जितनी कीमत में आप ये इंश्‍योरेंस खरीद सकते हैं. वहीं इस योजना के तहत आप हर महीने 2 रुपये का प्रीमियम जमा कर सकते हैं.

क्‍या है पीएम सुरक्षा बीमा योजना?
PM Surakha Bima योजना की शुरुआत 9 मई, 2015 को हुई थी. प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) के तहत महज 20 रुपये सालाना देकर 2 लाख रुपये का एक्‍सीडेंटल इंश्‍योरेंस कवर ले सकते हैं. इस योजना के तहत हर साल यह राशि आपके आधार लिंक बैंक अकाउंट से कट जाती है.

इंश्‍योरेंस की खास बातें

अगर बीमा लेने वाले व्‍यक्ति की एक्‍सीडेंट में पूर्ण विकलांगता हो जाती है तो 2 लाख रुपये का इंश्‍योरेंस के तौर पर मिलता है.
वहीं आंशिक एक्‍सीडेंट पर 1 लाख रुपये दिया जाता है. आपको इस इंश्‍योरेंस को हर साल रिन्‍यू करवाना होगा.
अगर बीमाधारक की मृत्यु हो जाती है तो परिवार को यह पैसा दिया जाता है.
कौन ले सकता है लाभ?

18 से 70 साल के लोग इस सुरक्षा बीमा योजना का लाभ उठा सकते हैं. ये पॉलिसी 70 साल की आयु पूरी होने पर खुद ही खत्‍म हो जाती है.
सिर्फ भारतीय नागरिक को ही इस सुरक्षा बीमा योजना का लाभ दिया जाएगा.
आवेदक के पास किसी भी बैंक में एक एक्टिव बैंक अकाउंट होना चाहिए, जो आधार से लिंक हो.
अगर किसी कारण से आपका बैंक अकाउंट बंद हो जाता है तो ये पॉलिसी भी समाप्‍त हो जाएगी.
पॉलिसी कवर की अवधि 1 जून से 31 मई के बीच होती है.
अप्‍लाई करने का क्‍या है प्रॉसेस?
अगर आप इस बीमा योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको उस बैंक अकाउंट में अप्‍लाई करना होगा, जिसमें आपका सेविंग अकाउंट है. इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपको बैंक की ओर से एक फॉर्म दिया जाएगा, जिसे भरने के बाद आप जरूरी दस्‍तावेजों के साथ जमा कर सकते हैं. इसके बाद आपका सेविंग अकाउंट खोल दिया जाएगा.

Advertisements