Uttar Pradesh: प्रतापगढ़ में विवाहिता की मौत: पिता ने लगाया हत्या का आरोप

Uttar Pradesh: प्रतापगढ़ के कोहड़ौर थाना क्षेत्र के धर्मापुर गांव में एक विवाहिता की मौत ने नया विवाद खड़ा कर दिया है. शनिवार सुबह 32 वर्षीय खालिदा बानो की मौत के मामले में परिवार के दो पक्षों में आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गए हैं.

Advertisement

ससुराल पक्ष का कहना है कि खालिदा छत से फिसल कर गिर गई, जिससे उनकी मौत हो गई. वहीं मृतका के पिता वहाब ने पति असलम और ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. वहाब ने बताया कि शनिवार सुबह 8:00 बजे दामाद असलम का फोन आया. असलम ने खालिदा के छत से गिरने की सूचना दी. जब वह ससुराल पहुंचे तो खालिदा को चारपाई पर मृत अवस्था में पाया.

दोनों पक्षों में चली पंचायत

खालिदा की शादी 2016 में असलम से हुई थी. उनकी दो बेटियां हैं- इफरा और इसरा. घटना के बाद दोनों पक्षों के बीच कई घंटे तक पंचायत चली. इसके बाद मृतिका के पिता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई. थाना प्रभारी धनंजय राय ने बताया कि पिता की शिकायत पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

 

 

Advertisements