उत्तर प्रदेश में आगरा के फतेहाबाद से तीन महीने पहले 8 साल के बच्चे को किडनैप कर लिया गया था. इसके लिए 80 लाख रुपये की फिरौती की डिमांड की गई थी. फिरौती न मिलने पर किडनैपर ने बच्चे की हत्या कर दी. हत्या के बाद शव धौलपुर में जमीन में दफना दिया. बच्चे का शव धौलपुर के मनियां थाना इलाके में एनएच-44 के किनारे एक गड्ढे में दबा मिला है. इस वारदात ने इलाके में सनसनी फैला दी.
जानकारी के मुताबिक, फतेहाबाद के रहने वाले विजय प्रताप का 8 साल का बेटा अभय प्रताप तीन महीने पहले लापता हो गया था. विजय प्रताप ने 30 अप्रैल 2025 को बेटे के लापता होने की रिपोर्ट फतेहाबाद थाने में दर्ज कराई थी. कुछ ही दिनों बाद परिजनों के पास फिरौती मांगने के फोन आने लगे. आरोपियों ने बच्चे की रिहाई के बदले 80 लाख रुपये की भारी रकम मांगी. परिजनों द्वारा फिरौती की रकम नहीं दे पाने पर किडनैपर ने मासूम की बेरहमी से हत्या कर दी.
इस वारदात को अंजाम देने वाला गांव का ही एक युवक निकला, जो परचून की दुकान चलाता है और मृतक के परिवार को जानता था. आरोप है कि उसी ने मासूम को अगवा कर लिया और फिरौती मांगी. जब रकम नहीं मिली तो उसने अपने साथियों के साथ मिलकर बच्चे की हत्या कर दी और शव को बोरे में बंद कर धौलपुर के मनियां इलाके में दफना दिया.
इस मामले की जांच कर रही यूपी पुलिस को तीन महीने बाद मुखबिर से सुराग मिला, जिसके आधार पर पुलिस धौलपुर पहुंची. मनियां थाना पुलिस की मदद से एनएच-44 किनारे खुदाई करवाई गई तो वहां शव बरामद हुआ. शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है.
मनियां थाना एसएचओ रामनरेश मीणा ने कहा कि बच्चे के परिजनों को सूचना देकर धौलपुर बुलाया गया है. उनके आने के बाद पोस्टमार्टम और शव की पहचान की औपचारिकताएं पूरी की जाएंगी. आरोपी की पहचान कर ली गई है और उसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं. पुलिस इस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है. इस घटना से मासूम के परिवार में मातम पसर गया.