बहराइच : नानपारा-लखीमपुर हाईवे पर नई बुलेट बाइक से फर्राटा भर रहा युवक सड़क किनारे बनी पुलिया से टकरा गया.हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बुलेट वाहन कई स्थानों से क्षतिग्रस्त हो गई और युवक 30 मीटर दूर खंती में जा गिरा.सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
रिसिया क्षेत्र की ग्राम पंचायत बहरामपुर निवासी अय्यास अली (33) ने नई बुलेट खरीदी थी.वह अपनी नई बुलेट से दो दोस्तोंं के साथ कतर्नियाघाट घूमने जा रहा था.इस दौरान रास्ते में मटिहा मोड़ के पास अय्यास अली ने अपने दोनों दोस्तों को बुलेट से उतार दिया और अकेले ही बुलेट को तेज रफ्तार में लखीमपुर मार्ग पर दौड़ाने लगा.इस दौरान नानपारा-लखीमपुर मार्ग पर कत्था फैक्टरी के पास तेज रफ्तार बुलेट अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गई. हादसे में बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और अय्यास उछल कर दूर खंती में जा गिरा.हादसे में अय्यास की मौके पर ही मौत हो गई.
अय्यास की जेब से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान कर पुलिस ने परिजनों को सूचना दी.हादसे के कुछ दोनों दोस्त भी ऑटो से मौके पर पहुंचे और दोस्त को मरा देखकर बिलख पड़े, मिहींपुरवा पुलिस चौकी प्रभारी राघवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आसपास के लोगों के मुताबिक दोनों दोस्त के साथ अय्याश अली भी काफी नशे में था.