रायगढ़ में खराब सड़क बनाने वाला ठेकेदार ब्लैक लिस्टेड:निगम कमिश्नर ने की कार्रवाई; 23 लाख की अमानत राशि राजसात

रायगढ़ जिले में खराब सड़क बनाने वाले ठेकेदार को बलैक लिस्टेड कर दिया गया है। साथ ही नगर निगम ने कृष्ण बिल्डकॉन प्राइवेट लिमिटेड पर 23 लाख रुपए अमानत राशि को राजसात करने की कार्रवाई भी की है।

Advertisement

बताया जा रहा है कि वार्ड क्रमांक 47 में बाइर दादर चौक से विजयपुर चौक तक और कृष्ण वैली से इंदिरा विहार कॉलोनी तक डामरीकृत सड़क निर्माण का काम कृष्ण बिल्डकॉन प्राइवेट लिमिटेड ने किया था, जो कुछ समय बाद ही खराब हो गए।

दोबारा नोटिस जारी किया, फिर भी मरम्मत नहीं

सड़क खराब होने के बाद निगम अधिकारियों ने इन गड्ढे समेत पूरे सड़क का मरम्मत करने के लिए संबंधित फर्म कृष्ण बिल्डकॉन प्राइवेट लिमिटेड को नोटिस जारी किया गया था। इसके बाद भी ठेका लेने वाले फर्म ने सड़क का मरम्मत कार्य नहीं किया गया। जिसके बाद ब्लैक लिस्टेड की कार्रवाई की गई।

1 साल के लिए ब्लैक लिस्टेड, 23 लाख राजसात

कमिश्नर ब्रिजेश सिंह क्षत्रिय ने कृष्ण बिल्डकॉन प्राइवेट लिमिटेड को 1 साल के लिए ब्लैक लिस्टेड करते हुए फर्म के निविदा लेने के एवज में जमा किए गए 23 लाख रुपए अमानत राशि को राजसात करने कार्रवाई की है।

निर्माण कार्यों में समझौता नहीं

कमिश्नर ब्रिजेश क्षत्रिय ने कहा कि शहर के विकास संबंधित निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर किसी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा। गुणवत्ता विहीन कार्य करने वाले ठेकेदारों पर ब्लैक लिस्टेड संबंधित कार्रवाई की जाएगी।

Advertisements