बालोद जिला मुख्यालय से करीब 10 किलोमीटर दूर ग्राम मालीघोरी में एक बड़ा अजगर निकलने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। करीब 5 फीट लंबा यह अजगर खेतों के रास्ते गांव के किनारे तक पहुंच गया था।
गांव के युवकों ने बिना घबराए सावधानी से अजगर को पकड़ा और बोरे में भरकर सुरक्षित रूप से पास के जंगल में छोड़ दिया। ग्राम पंचायत के पंच जाफर तिगाला ने बताया कि मालीघोरी के पास जंगल और बांध का किनारा है। जिसकी वजह से अक्सर इस तरह के अजगर सांप देखे जाते हैं।
पहले भी कई बार निकला अजगर
ग्रामीणों ने बताया कि इससे पहले भी कई बार गांव के आसपास और मुख्य मार्गों में अजगर देखे गए हैं। हालांकि इस बार भी समय रहते युवाओं ने स्थिति को संभाल लिया और किसी प्रकार की हानि नहीं हुई।
एक साथ दिखे थे नर और मादा सांप
इसके पहले बालोद शहर के आमापारा स्थित खरखरा केनाल में पानी के अंदर सांपों का एक दुर्लभ जोड़ा दिखा था। नर और मादा सांप के प्रेम-रास का यह अनोखा दृश्य वहां मौजूद लोगों ने अपने कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।